नए साल में जश्न के चक्कर में राजधानी पटना में दो दर्जन लोगों को जेल जाना पड़ा है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 1 जनवरी को शराब पीकर घूमना इन लोगों को महंगा पड़ गया. पटना पुलिस ने कई इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया था और इसी क्रम में इन लोगों को पकड़ा गया है. मेडिकल जांच कराने के बाद इन लोगों के नशे में धुत होने की पुष्टि हुई और फिर सबको जेल भेज दिया गया. कहीं से आधा दर्जन से अधिक तो कहीं से एक दर्जन लोग गिरफ्तार हुए हैं.
शराब पीने वालों की हुई गिरफ्तार
1 जनवरी को नये साल के आगमन पर पटना में अलग-अलग जगहों पर लोग घूमने निकले. इस खास दिन के लिए पटना पुलिस ने भी विशेष तैयारी की थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात थे और लोगों की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा था. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और नव वर्ष के जश्न में शराब पीने वालों पर पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई की. पटना में वाहन चेकिंग के दौरान तीन थाना क्षेत्रों से दो दर्जन लोग नशे का सेवन किए हुए मिले. इन्हें गिरफ्तार किया गया.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम करने लगा टॉर्चर, सुपौल 7 तो भागलपुर में 8 डिग्री वाली ठंड का कहर
कहां से कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी?
नशे का सेवन किए हुए लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें इन सबके नशे में होने की पुष्टि हुई. मेडिकल के बाद सभी नशेड़ियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इनमें नौ लोगों को फुलवारीशरीफ पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि बेऊर थाना की पुलिस ने चार लोगों को अपने इलाके से पकड़ा. वहीं गौरीचक थाना क्षेत्र में एक दर्जन लोग शराब पिए हुए मिले जिन्हें गिरफ्तार किया गया.
कारतूस के साथ भी युवक धराया
पटना पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में एम्स गोलंबर के पास एक युवक की जब तलाशी ली गयी तो उसकी जेब से दो कारतूस मिले. उसे भी जेल भेजा गया. इसकी पुष्टि फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी मशहूर अहमद हैदरी ने की है.