19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NRI का बैग खोजते-खोजते पटना पुलिस को लगी भूख, पीड़ित के पैसे से सूप और चिकेन लॉली-पॉप दबा लिया

Patna News: पटना पुलिस के दो कर्मियों ने बैग ढूंढने के दौरान NRI के पैसे से जमकर लजीज खाने खाए.

पटना पुलिस कनाडा में कार शो रूम संचालक एनआरआइ रवि उर्फ रितेश बात्रा का ऑटो गैंग गिरोह के द्वारा बैग लेकर फरार होने के मामले में अबतक बैग तो नहीं ढूंढ पायी, लेकिन उन्हें ढूंढने के चक्कर में दो पुलिसकर्मियों को भूख लग गयी और एक होटल में जाकर एनआरआइ के पैसे सूप, चिकेन लॉली पॉप और बटर नान खा लिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद चौंक गए. उन्होंने कहा कि पीड़ित अगर इन बातों को लिखकर देंगे तो जांच करायेगे. जांच में अगर मामला सही निकल गया तो दोनों जवानों पर कार्रवाई की जायेगी.

‘कुछ सेवा-सत्कार करो..’ और पीड़ित के पैसे से लजीज भोजन खाए..

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बात्रा के साथ छानबीन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने पीड़ित से कहा कि कुछ सेवा-सत्कार करो…बस ऐसे जांच थोड़ी होता है. इसके बाद दोनों जवान शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बात्रा को फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में ले गए. बात्रा ने बताया कि मैंने ठंडा मंगवाया था. उसपर दोनों जवानों ने कहा कि नहीं खाना खाएंगे. दोनों जवानों ने चिकेन हॉट सावर सूप, चिकन लॉली पॉप और बटर नान का ऑर्डर दिया. इसका कुल बिल जीएसटी लगाकर 814 रुपए हुआ. बिल देने के लिए बात्रा के पास पैसा नहीं था, तो उन्होंने अपने रिश्तेदार को फोन कर होटल का बिल पेमेंट कवाराया. बात्रा ने बताया कि मेरे पास कैश नहीं थे. एक रिश्तेदार को फोन कर उनसे होटल का बिल पेमेंट कराया.

नंबर के आधार पर ऑटो चालक को बुलाया और फिर छोड़ दिया

रवि ने बताया कि जब वे केस दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचे, तो पहले लोकेशन का मामला बताकर केस लेने से मना कर दिया. इसके बाद ऑटो चालक का नंबर दिया, तो उसे बुलाकर बात की और फिर छोड़ दिया. पुलिस ने सीसीटीवी सर्वर रूम में जाने के लिए कहा. जब उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही, तो डायल 100 की गाड़ी पर बैठा कर ऑफिस भेजा गया. वहां घटना का फुटेज देखा. रात के 9 बजे से 10:30 बजे तक वहीं बैठा रहा. बात्रा ने कहा कि अब मैं चक्कर लगाते-लगाते थक गया हूं. दो दिनों में एक बैग भी पुलिस नहीं खोज पायी है. अब मैं जा रहा हूं. पुलिस वाले कभी कोतवाली, कभी डायल 100 तो कभी जेपी गंगा पथ पर घुमाते रहते हैं.

क्या था पूरा मामला

मालूम हो कि शुक्रवार को मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले रवि परिवार के साथ पटना घूमने आये थे. शुक्रवार को गुरुद्वारा जाने के लिए जंक्शन से 300 रुपये में ऑटो बुक किया. ऑटो वाले ने गंगा पथ घुमाने के बहाने उन्हें ऑटो से उतारा और बैग लेकर भाग गया था. बैग में 27 हजार कैश, 80 हजार रुपये की स्मार्ट घड़ी, पत्नी और बच्चों के कपड़े समेत कई सामान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें