Bihar crime news: कोढ़ा गैंग के आतंक से परेशान पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दानापुर इलाके से बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कोढ़ा गैंग के चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिरों के पास से लूट के लाखों रुपये कैश बरामद हुए हैं. वहीं, जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया जाता था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में सोमवार को पटना पुलिस खुलासा करेगी.
कोढ़ा गैंग द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देने के बाद एसएसपी ने एक विशेष टीम बनायी थी. जांच में जुटी टीम को रविवार की सुबह सूचना मिली कि दानापुर इलाके में किराये के कमरे में कोढ़ा गैंग के कई शातिर ठिकाना बनाये हुए हैं. घटना को अंजाम देने के बाद वे दानापुर फरार हो जाते हैं. पुलिस सूत्रों से के अनुसार गिरफ्तार शातिरों के पास से धारदार हथियार भी मिले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी घटना के बाद तेज रफ्तार में फरार होने के लिए अटल पथ का इस्तेमाल करते थे. बताया जा रहा है कि शातिर पुलिस को भटकाने के लिए अटल पथ से कभी फुलवारीशरीफ, खगौल व दानापुर, तो कभी पटना सिटी की ओर भाग जाते थे. सचिवालय थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो पता चला कि अपराधी अटल पथ के रास्ते भाग जा रहे हैं.
इससे पहले कोढ़ा गैंग के दो शातिरों को पटना पुलिस ने पीएमसीएच से गिरप्तार किया था. जब उनसे पूछताछ की, तो पता चला कि वे पीएमसीएच में मरीज के परिजनों के भीड़ में छिप जाते थे. पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, तो हर बार उनका लोकेशन पीएमसीएच में दिखा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया था. पीएमसीएच में गिरफ्तारी के बाद शातिरों ने रास्ता तो नहीं बदला, लेकिन ठिकाना बदल कर दानापुर लिया.
सूत्र ने बताया कि लूटपाट के बाद गैंग के सदस्य एक प्लास्टिक में पैसा भरकर रखे थे. कई और घटना को अंजाम देने के बाद ये शातिर आपस में पैसों का बंटवारा कर फरार होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने रविवार की देर रात तक गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ करती रही. अपराधियों ने अपने कई और सदस्यों के नाम बताया है.