पटना में सिपाही भर्ती फिजिकल टेस्ट में बड़ा खुलासा, चार अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Bihar Police PET: पटना में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को गर्दनीबाग स्थित फिजिकल परीक्षा सेंटर पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया. चार अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे, लेकिन बायोमैट्रिक जांच में अनियमितता पाई गई.

By Anshuman Parashar | December 31, 2024 9:46 PM
an image

Bihar Police PET: पटना में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को गर्दनीबाग स्थित फिजिकल परीक्षा सेंटर पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया. चार अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे, लेकिन बायोमैट्रिक जांच में अनियमितता पाई गई. दो अभ्यर्थियों के फेस का मिलान नहीं हुआ, जबकि दो के फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक अटेंडेंस से मेल नहीं खाए. शक होने पर पुलिस ने चारों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने लिखित परीक्षा स्कॉलरों से दिलवाई थी.

चारों अभ्यर्थी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

पटना के गर्दनीबाग थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों में सारण के गुड्डू राय, पटना बाढ़ के रौशन कुमार, जहानाबाद के लल्लू कुमार और गुड्डू कुमार शामिल हैं. अब तक सिपाही भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के आरोप में कुल 21 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलरों को बैठाया था.

लिखित परीक्षा में 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने अगस्त 2024 में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 तारीख को लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसमें 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यह परीक्षा बिहार पुलिस में 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर के मंदिरों में उमड़ेगी भीड़, बाबा गरीबनाथ से देवी मंदिर तक भक्ति का महाकुंभ

फिजिकल परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामलों ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version