24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना के गंगा घाट पर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव को नोचते रहे कुत्ते

पटना सिटी के खाजेकलां व चौक थाना की सीमा पर स्थित हीरानंद शाह घाट के समीप में गंगा तट पर अज्ञात व्यक्ति का शव दो थाने की सीमा विवाद में घंटों फंसा रहा, स्थिति यह थी कि शव कुत्ता व कौवा का ग्रास बन रहा था.

पटना सिटी के खाजेकलां व चौक थाना की सीमा पर स्थित हीरानंद शाह घाट के समीप में गंगा तट पर अज्ञात व्यक्ति का शव दो थाने की सीमा विवाद में घंटों फंसा रहा, स्थिति यह थी कि शव कुत्ता व कौवा का ग्रास बन रहा था.

स्थानीय लोगों ने दो थानों को दी सूचना 

हालांकि बुधवार की सुबह चौक थाना पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को ही शव गंगा में बहते हुए तट पर आकर हीरानंद शाह घाट के पास लग गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दोनों थानों की पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर दोनों थाना पुलिस सीमा क्षेत्र के विवाद में नहीं पहुंची. इसी बीच तट पर लावारिस शव को कुत्ता व कौवा नाेंचने लगे.

दुर्गंध से लोगों का रहना-टहलना मुहाल

स्थिति यह थी कि मंगलवार की शाम से शव गंगा तट पर पड़े होने से दुर्गंध उठने लगा था, पशुओं के नोंचने से स्थिति खराब हो रही थी. इसी बीच बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे चौक थाना के जमादार योगेंद्र राम मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

Also Read: बिहार में डबल मर्डर: पटना में भाला घोंप कर चाचा और भतीजे की हत्या, ईंट रखने को लेकर हुआ था विवाद
डूबने से मौत होने की सम्भावना 

पुलिस के अनुसार शव देखने से प्रतीक होता है कि पांच से छह दिन पुराना है. संभावना है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई होगी, क्योंकि शव पानी में फूलने के साथ सड़ गल गया था. पुलिस ने बताया कि मृतक कि उम्र लगभग 50 वर्ष वर्ष है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जायेगा. सुबह व शाम को गंगा तट पर काफी संख्या में घूमने के लिए आते है. पुलिस की इस रवैया से लोगों में आक्रोश व गुस्सा कायम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें