NEET-UG का पेपर लीक, पटना पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया, FIR दर्ज

NEET-UG 2024 का पेपर लीक करने की योजना बना रहे 5 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

By Anand Shekhar | May 6, 2024 8:14 AM
an image

NEET-UG परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का पेपर लीक करने के संदेह में पुलिस ने पटना से पांच लोगों को रविवार की देर शाम उठा लिया. इस संबंध में पटना के एसएसपी राजवी मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र लीक मामले में पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नीट परीक्षा में धांधली की जा रही है. इसी के आधार पर टीम बना कर पटना में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी और पांच लोगों को उठा लिया. सभी से पूछताछ चल रही है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. देर रात तक कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी जारी है.

पांच लोगों को उठाया गया

सूत्रों की माने तो सिकंदर यादव सहित चार लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी ने उठाया है. ये सभी लोग नीट यूजी पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे. इसी आधार पर इन सभी को जांच एजेंसी ने उठाया है. इन सभी लोगों के पास से जो भी कागजात मिले उसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, सत्रों ने कहा कि पटना में कई सेंटरों पर स्कॉलर को बैठाया गया था. सॉल्वर गैंग के पास पहले से ही नीट यूजी के प्रश्न पत्र मौजूद थे. लगातार प्रश्न पत्र कई स्टूडेंट्स को रटाया गया था.

NTA ने जारी किया बयान

परीक्षा खत्म होने के बाद NTA स्वयं एक नोटिस जारी कर कहा कि नीट यूजी परीक्षा के दौरान राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित गर्ल्स हायर सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन परीक्षा केंद्र के अधीक्षक द्वारा NEET प्रश्न पत्र गलत तरीके से वितरित किया गया था. जिसकी वजह से कुछ आक्रोशित अभ्यर्थी पर्यवेक्षकों द्वारा रोके जाने के बावजूद जबरदस्ती नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए. NTA का कहना है कि परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र बाहर आने से बाकी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की अखंडता पर प्रभाव नहीं पड़ा है.

एक-एक कैंडिडेंट्स के लिए 40 लाख रुपये तक हुआ था डील

सूत्रों की मानें तो नीट यूजी पेपर लीक कराने वाले गिरोह ने एक-एक कैंडिडेट्स से 40-40 लाख रुपये तक वसूले थे. कई कैंडिडेंट्स ने 20 लाख रुपये देकर प्रश्न-पत्र रटाने का काम पटना के विभिन्न लॉज में किया जा रहा था. पुलिस ने सुबह ही कंकड़बाग इलाकों में छापेमारी की थी, जहां प्रश्न पत्र मिलने की बात सामने आयी है.

पुलिस ने पकड़े गये लोगों को काफी सवाल किये, जिसमें कई जिलों में प्रश्न-पत्र बांटने की बातें सामने आयी है. बिहार के 35 जिलों में सेंटर बनाये गये थे. इन सभी जिलों का लिस्ट पुलिस तैयार कर रही है जहां सॉल्वर गैंग ने अपने आदमी से प्रश्न पत्र भेजे हैं और किन-किन कैंडिडेंट्स को कहां प्रश्न पत्र रटाया गया है वहां पुलिस पहुंच रही है.

Also Read: मुंगेर का कुख्यात अपराधी दुलो मंडल ससुराल से गिरफ्तार, दोहरे हत्याकांड में चल रहा था फरार

Exit mobile version