दुर्गा पूजा को लेकर पटना पुलिस की तैयारी पूरी, 5000 पदाधिकारी व जवानाें रहेंगे तैनात
दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी. कुछ प्रमुख पंडालों व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को आइट्रिपलसी से जोड़ दिया गया है.
Patna police is ready to Durga Puja दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस की तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार से पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती पंडालों से लेकर सड़कों व चौक-चौराहों पर कर दी जायेगी. पटना जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा को लेकर रैफ व बीएमपी की एक-एक कंपनी की तैनाती की जायेगी.
इसके अलावा करीब 5000 पुलिस पदाधिकारियों व जवानाें की ड्यूटी लगायी जायेगी. रैफ कंपनी की आधी टुकड़ी पटना सिटी में और आधी की फुलवारीशरीफ इलाके में तैनाती रहेगी. ये दोनों ही क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं. इतना ही नहीं 200 क्विक माेबाइल और डायल 112 की गाड़ी भी सुरक्षा को लेकर जगह-जगह तैनात रहेगी.
मोबाइल, चेन स्नैचर व बाइक चोरों पर रहेगी कड़ी नजर
पूजा के दौरान बाइक सवार बदमाश मोबाइल व चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं. साथ ही भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर महिलाओं का गिरोह भी गले से सोने की चेन गायब करता है. देश के तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल की महिला गिरोह पटना में सक्रिय हो जाते हैं.
इन गिरोहों पर नजर रखने के लिए अलग से टीम बनायी गयी है, जो सादे वेश में पंडालों के इर्द-गिर्द तैनात रहेगी. इसके अलावा बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आती हैं. लोग बाइक लगा कर पंडाल में माता के दर्शन करने जाते हैं और इसी दौरान उनकी बाइक गायब हो जाती है. उसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा पार्किंग स्थल की भी निगरानी की जायेगी.
पंडालों से लेकर सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी
पंडालों से लेकर सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी. कुछ प्रमुख पंडालों व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को आइट्रिपलसी से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा पटना पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय हो गया है. 24 घंटे सोशल मीडिया की भी निगरानी की जायेगी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर तुरंत गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
24 घंटे लगातार होगी गश्ती
सभी थानेदारों के साथ ही सब इंस्पेक्टर व जवानों को 24 घंटे गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संबंधित सिटी एसपी व डीएसपी गश्ती पदाधिकारियों की मॉनीटरिंग करेंगे और लोकेशन लेंगे. साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी यह भी देखेंगे कि पदाधिकारी या जवान अपनी ड्यूटी स्थल पर हैं या नहीं. दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर दी गयी है. करीब पांच हजार पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की जायेगी. राजीव मिश्री, डीआइजी सह एसएसपी पटना