Patna Encounter: पटना. राजधानी पटना से सटे फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों की मौत हो गयी. सोमवार रात हुई पुलिस और अपराधियों के बीच इस भीषण मुठभेड़ के दौरान एक दारोगा के घायल होने की भी सूचना है. बिहार में नये डीजीपी के पदभार संभालने के बाद पुलिस की कार्यशैली में बदलाव देखा जा रहा है. सिटी एसपी पश्चिमी मौक़े वारदात पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.
मारे गये दो में से एक अपराधी की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ तब हुई जब बिहार पुलिस की टीम 6 अपराधियों की तलाश में हिंदूनी इलाके में छापेमारी कर रही थी. पीछा करने के दौरान अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया. मारे गए एक अपराधी की पहचान नालंदा जिले के निवासी के रूप में हुई है. जवाबी कार्रवाई में मारे गए दूसरे अपराधी की पहचान की जा रही है.
घायल दारोगा की हालत नाजुक
देर रात हुए इस मुठभेड़ के दौरान दौरान गौरीचक थाने के दारोगा विवेक कुमार को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो गोली लगने से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, चार अपराधी भागने में सफल हो गए. घटनास्थल से पुलिस ने बड़ी संख्या में गोलियों के खोखे और कई पिस्तौल बरामद किए हैं.
Read more at: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना विधायक को पड़ा भारी, यातायात पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना