घर से भागी लड़कियों से दुष्कर्म करके कराता था देह-धंधा, पति-पत्नी महाकुंभ गए तो बंधक बनी नाबालिग ने बुलायी पुलिस
Patna News: पटना जंक्शन से लड़कियों को फ्लैट ले जाकर उन्हें देह-धंधा में धकेलने वाले पति-पत्नी की पोल खुल गयी. पुलिस ने छापेमारी करके तीन लड़कियों को मुक्त कराया है.
पटना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट को एक पति-पत्नी मिलकर चलाते थे और घर से भागी हुई लड़कियों को देह-व्यापार के दलदल में फंसाते थे. इसकी सूचना जब जक्कनपुर थाने की पुलिस को मिली तो पटना के खासमहल में छापेमारी की गयी. तीन लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. छापेमारी की भनक लगने पर आरोपी सरगना आदित्य आनंद उर्फ अमन और उसकी पत्नी फ्लैट से फरार हो गए. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं.
फ्लैट से तीन लड़कियां गिरफ्तार
पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी करके जिन लड़कियों को मुक्त कराया है उन तीन लड़कियों में एक कदमकुआं, दूसरी मधेपुरा और तीसरी आरा की रहने वाली है. ये तीनों पिछले दो महीनों से दंपति के कब्जे में थे. इनसे देह-व्यापार कराया जा रहा था. कदमकुआं के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दंपती प्रयागराज कुंभ नहाने गए हुए हैं. पूरे गिरोह का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा पुलिस करेगी.
ALSO READ: बिहार के कॉलेज में शराब पीकर बवाल काट रहे थे प्रिंसिपल साहेब, गिरफ्तार करके ले गयी बांका पुलिस
घर से भागी लड़की से कराने लगा देह-व्यापार
दरअसल, कदमकुआं थाना इलाके में रहने वाली लड़की नाबालिग है और वो 22 दिसंबर को घर से भागकर पटना जंक्शन पहुंच गयी थी. वहां उसे आदित्य से मुलाकात हुई. उसने नौकरी का झांसा देकर उसको खासमहल स्थित फ्लैट पर आया. वहां उसे नशे की दवा खिला दी और उसके साथ गंदा काम किया. इधर, लड़की के परिजन उसे खोज रहे थे लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली. लड़की की बहन की शादी होने वाली थी इसलिए पुलिस से भी छिपाया. जब शादी हो गयी तब कदमकुआं थाने में लिखित आवेदन दिया गया.
कुंभ नहाने गए पति-पत्नी, लड़की ने मौका पाकर परिवार को दी सूचना
घर से भागी हुई नाबालिग लड़की का फोन दंपति ने छीन लिया था. लड़की को होटलों में भेजकर वो धंधा कराने लगे.इधर जब पति-पत्नी कुंभ नहाने प्रयागराज गए तो उसे मौका मिला और किसी के फोन से लड़की ने अपने परिवार वालों को फोन करके पूरी बात बता दी. परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कदमकुआं और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने खासमहल में छापेमारी करके उस नाबालिग लड़की समेत कुल 3 लड़कियों को मुक्त कराया.