पटना पुलिस ने बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में मारा छापा, दस लाख से अधिक की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पटना शहर में डिलवरी के लिए हाल के दिनों में ही शराब की ये नई खेप लायी गयी थी. लेकिन पुलिस को इस मामले की जानकारी मिल गयी और शनिवार की देर रात पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 1:40 AM

कोतवाली थाने के बोरिंग केनाल रोड स्थित पहलवान मार्केट के समीप पटना पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात एक अपार्टमेंट में छापेमारी की और दस लाख रुपये से अधिक कीमत की कई ब्रांडेड कंपनियों की शराब की खेप को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और दो कार व एक बुलेट बाइक जब्त की है.

शराब तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है

पुलिस टीम गिरफ्तार तीनों आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही थी. पुलिस को उन तीनों ने पूछताछ के दौरान अपने कई अन्य ठिकानों के संबंध में भी जानकारी दी है. पुलिस ने फिलहाल शराब तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया है. बताया जाता है कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दूसरे राज्यों से शराब की खेप लाई जाती थी और फिर वहां रखी जाती थी. बाद में इन्हीं शराब की बोतलों को पटना के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जाती थी.

यूपी व झारखंड से मंगवायी गयी थी शराब

सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में ही शराब की ये नई खेप लायी गयी थी. लेकिन पुलिस को इस मामले की जानकारी मिल गयी और शनिवार की देर रात पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी. शराब तस्कर दो वाहनों से शराब की खेप को दूसरे जगह पर भेजने की फिराक में थे. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. एक गाड़ी विकेस कुमार और दूसरी गाड़ी मधु कुमारी के नाम से डीटीओ में रजिस्टर्ड है. शराब की इतनी बड़ी खेप यूपी व झारखंड से मंगवायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version