कार्रवाई : पटना पुलिस ने छह महीने में एक करोड़ से अधिक कैश किये जब्त

पटना पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में पिछले छह महीने यानि जनवरी से जून तक में पुलिस ने एक करोड़ 36 लाख 75 हजार 293 रुपये जब्त किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:19 PM

– 262 हथियार और 1324 कारतूस भी जब्त

95 किलो गांजा, 986 ग्राम स्मैक और 654 ग्राम चरस बरामद

संवाददाता, पटना

पटना पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे स्पेशल ड्राइव में पिछले छह महीने यानि जनवरी से जून तक में पुलिस ने एक करोड़ 36 लाख 75 हजार 293 रुपये जब्त किये हैं. वहीं 1324 कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा 48884 लीटर विदेशी शराब और 63457 लीटर देशी शराब जब्त की गयी है. ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था, जिसमें छह महीने में 95 किलो गांजा, 986 ग्राम स्मैक और 654 ग्राम चरस बरामद किया गया. इसके अलावा 839 वाहन व 823 मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं 5030 लीटर स्प्रिट भी पुलिस ने जब्त किया.

अपराधियों के पास से जब्त हथियारों का नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस :

ग्रामीण एसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधियों के पास से जो हथियार बरामद किये गये हैं, उस संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है. अब हथियार अपराधियों तक कैसे पहुंचे, किसने दिये और कितने में खरीदे, ये सारी छानबीन पुलिस कर रही है. यही नहीं इस जांच में कई सारे अवैध गन फैक्टरी का खुलासा भी हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version