Loading election data...

बिहार में 10 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, मतदाता सूची से बड़ी आबादी को बाहर करने की तैयारी

कोरोना पर ब्रेक लगने के साथ ही चुनाव आयोग ने बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों को लेकर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उनको अक्टूबर-नवंबर लक्ष्य कर अपनी तैयारी शुरु करने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 11:42 PM

पटना. कोरोना पर ब्रेक लगने के साथ ही चुनाव आयोग ने बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों को लेकर शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उनको अक्टूबर-नवंबर लक्ष्य कर अपनी तैयारी शुरु करने को कहा है.

आयोग के आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रदेश के सभी डीएम को कहा कि बिहार में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. नगर निकायों में शामिल क्षेत्रों की जनता को बाहर कर तेजी से पंचायत चुनाव मतदाता सूची तैयार करने को कहा है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सभी डीएमं को ईवीएम के लिए वेयर हाउस का इंतजाम करने को भी कहा है.

चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से पूछा है कि किसी स्तर पर कोई परेशानी हो तो तत्काल आयोग को ससे अवगत कराएं. जिलों को उनके लिए आवंटित किए गए ईवीएम को दूसरे राज्यों से लाने को लेकर पदाधिकारियों को नामित करने का भी चुनाव आयोग ने सभी डीएम को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, ईवीएम को जिलों में रखने की व्यवस्था दुरुस्त करने और स्थानों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए.

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि बारिश और बाढ़ का असर खत्म होते ही अगस्त से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. आयोग के सामने फिलहाल कोरोना टीकाकरण और बारिश एक बड़ी बाधा है. इसी वजह से तारीखों को लेकर चुनाव आयोग अंतिम रूप से कोई निर्णय नहीं कर पाया है.

Next Article

Exit mobile version