पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट बदला, 32 किमी बढ़ी लंबाई, इन शहरों को होगा अब लाभ

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से सहरसा के लोगों को भी आवागमन करने में सुविधा होगी. यह एक्सप्रेसवे सोनवर्षा कचहरी स्टेट हाइवे-95 होते हुए हरिपुर गांव के दक्षिण से गुजरेगा.

By RajeshKumar Ojha | November 15, 2024 3:00 PM
an image

पटना से पूर्णिया तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में बदलाव किया गया है. नये अलाइनमेंट में एक्सप्रेसवे की लंबाई 32 किलोमीटर तक बढ़ा दी गयी है. पहले यह एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर लंबा बनाया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 282 किलोमीटर कर दिया गया है. 

सहरसा भी जुड़ेगा एक्सप्रेसवे से

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से सहरसा के लोगों को भी आवागमन करने में सुविधा होगी. मिली जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे सोनवर्षा कचहरी स्टेट हाइवे-95 होते हुए हरिपुर गांव के दक्षिण से गुजरेगा. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है.उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के बाद सहरसा जिले के लोगों को भी काफी फायदा होगा. सड़क मार्ग से सफर करने पर समय की बचत होगी. बड़ी आबादी को भी आवाजाही में बेहतर सुविधा मिलेगी.

17 बड़े पुल और 11 रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण

सांसद ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे में 17 बड़े पुल और 11 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा. साथ ही दर्जनों छोटे पुल-पुलिया भी बनाये जायेंगे. यह एक्स्प्रेसवे पटना के आगे दिघवारा से नेशनल हाइवे 31 हाजीपुर, छपरा रोड से शुरू होकर एनएच 322 होते हुए रोसड़ा एनएच 527 से गुजरेगा. वहीं, दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से सहरसा से सोनवर्षा कचहरी होते हुए यह पूर्णिया के डगरूआ आकर समाप्त हो जायेगा.

सांसद ने बताया कि एक्सप्रेसवे अब हाजीपुर शहर होकर नहीं गुजरेगा, हालांकि बिदुपुर-कच्ची दरगाह, मेरीन ड्राइव के रास्ते में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन, इसे थोड़ा बढ़ाकर हाजीपुर-छपरा रोड से जोड़ने का प्रस्ताव है. इसी तरह एक्सप्रेसवे पूर्वी भाग में पूर्णिया शहर से उत्तर पूर्णिया कसबा के बीच से निकलकर माथुर डगरूआ में मिलेगा. इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों का पटना तक का सफर महज तीन से चार घंटे में पूरा हो सकेगा.

Also read… महात्मा गांधी सेतु पुल पर लगी वाहनो की लंबी कतार, यात्री परेशान, रेंगती दिखी गाड़ियां

Exit mobile version