पटना में जलजमाव को लेकर बनाई गई क्विक रीस्पान्स टीम, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
पटना के कई इलाके मॉनसून के मौसम में होने वाली बारिश से डूब जाते है. नगर विकाश विभाग ने इस बार क्विक रीस्पान्स टीम का गठन किया है साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
पटना के कई इलाके हर बार मानसून की बारिश में डूब जाते है. इसी बात से सबक लेते हुए इस बार नगर विकास विभाग ने जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए पटना में क्विक रिस्पांस टीम गठन किया है. इसके साथ ही विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
19 क्विक रिस्पांस टीम तैनात
पटना के सभी 75 वार्डों के लिए 19 क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है. इन टीम के सदस्यों को पूरे दिन वार्डों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है. नगर विकास विभाग ने दावा किया है की अगर किसी भी इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होगी तो उसे कुछ ही घंटों में दूर कर दिया जाएगा.
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी
नगर विकास विभाग ने लोगों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जलजामव की स्थिति में विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 155304 पर कोई भी व्यक्ति फोन करके मदद ले सकता है. फोन करने के 15 मिनट के अंदर क्विक रीस्पान्स टीम मौके पर पहुँच कर जलजमाव से छुटकारा दिलाने का काम करेगी.
24 घंटे सम्प हाउस चालने का निर्देश
पटना के सभी वार्ड में मॉनसून को देखते हुए 24 घंटे सम्प हाउस चालने का निर्देश दिया गया है. पटना में स्थाई एवं अस्थाई दोनों ही संप हाउस कार्य कर रहे है. क्विक रिस्पॉन्स टीम ने ट्रायल के जरिए दोनों संप हाउस का परीक्षण किया. पूरे मॉनसून सीजन यानि जून से सितंबर तक क्विक रीस्पान्स टीम काम करेगी.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गोपालगंज, सारण, आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल में बारिश के साथ गरज एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.