पटना : देश के अलग-अलग कोराेना हॉटस्पॉट से पटना आये लोगों को मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर प्रशासन ने खोज लिया है. इसमें मोबाइल कंपनियों ने सहयोग किया और जहां भी कोरोना का हॉटस्पॉट है, वहां से अपने-अपने निवास स्थान के जिलों में जाने वाले लोगों की लिस्ट बना कर संबंधित राज्य के प्रशासन को दे दी गयी है. इसके बाद वहां से अन्य सभी राज्य के प्रशासन के पास जिलावार लिस्ट भेज दी गयी है. बिहार में भी पटना जिला प्रशासन को कोरोना हॉटस्पॉट इलाके में रहने वाले लोगों की सूची मिली है और वैसे लोगों को तुरंत ही क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती कराने के बाद सैंपल लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में लगभग 1892 लोगों की लिस्ट मिली है, जबकि पटना में करीब 126 है.
पटना जिला प्रशासन इन सभी लोगों का सत्यापन कर रहा है और उनके घर पर पहुंच रहा है. इसका सकारात्मक नतीजा भी निकला है. न्यू पाटलिपुत्र में मिले कोरोना संक्रमित दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कई दिनों तक रहे थे और फिर वहां से पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब जांच करायी, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गयी. इसी प्रकार मंगलवार को बोरिंग रोड इलाके से एक युवक की जांच करायी गयी. हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
मीठापुर पहुंची टीम और युवक व उसके परिवार को कराया क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती बुधवार को टीम मीठापुर के चांदपुर बेला पहुंची, जहां चार लोगों को क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. ये लोग सड़क मार्ग से कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के दादर से आये थे. इसके अलावे अनिसाबाद के तीन युवकों को क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है. ये लोग नोएडा से पटना आये थे. इनका सैंपल लिया गया है. देश के कुछ कोरोना हॉटस्पॉट जिले व स्थान दिल्ली का निजामुद्दीन मरकज इलाका, गुजरात का सूरत, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राजस्थान का जोधपुर, जयपुर, यूपी का गौतम बुद्ध नगर, महाराष्ट्र का थाने, पुणे, हरियाणा का गुरुग्राम व पश्चिम बंगाल का कोलकाता