पटना में हुई 16.1 एमएम बारिश, गर्मी से मिली राहत
शहर में बुधवार की दोपहर में हुई 16.1 एमएम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली. वहीं, बारिश के दौरान कई सड़कों पर आधा से एक फुट तक पानी लग गया.
संवाददाता, पटना : शहर में बुधवार की दोपहर में हुई 16.1 एमएम बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. सुबह करीब 12 बजे तक धूप तेज हाेने से लोगों को काफी गर्मी व उसम का अनुभव हो रहा था. लेकिन 12 बजे के बाद आसमान में अचानक से बादल छाने लगे और करीब 12:45 बजे तेज बारिश शुरू हो गयी, जो करीब दो बजे तक जारी रही. इसके बाद भी बूंदाबांदी होती रही़ इससे मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली. वहीं, बारिश के दौरान कई सड़कों पर आधा से एक फुट तक पानी लग गया. अटल पथ, आर ब्लाॅक के पास मीठापुर फ्लाइओवर के नीचे, हार्डिंग पार्क के सामने, बिरला मंदिर रोड, राजेंद्र नगर रोड नंबर दो व तीन, कंकड़बाग के अशोक नगर जैसे इलाके, मीठापुर बस स्टैंड रोड, पोस्टल पार्क और हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट समेत अशेक राजपथ के कई हिस्से में पानी लग गया. हालांकि, बारिश ठीक होने के बाद इन जगहों से दो से चार घंटे के भीतर पानी निकल भी गया. केवल रामकृष्ण नगर, जगनपुरा और राजीव नगर रोड नंबर 24 और रोड नंबर 15 , इंद्रपुरी रोड नंबर पांच बी और पटेलनगर मेन रोड व आदर्श कॉलोनी मोड़ के आसपास के लिंक रोड जैसे निचले इलाकों में देर रात तक जलजमाव दिखा. नगर निगम के कर्मी कई जगह पंप लगाकर इन्हें निकालते भी दिखे. बारिश व जलजमाव से कई जगह लोगों को आने जाने में परेशानी भी हुई.
बारिश के दौरान भरभरा कर गिरी सचिवालय की चहारदीवारी
पटना. बुधवार को बारिश के दौरान 20-30 फुट लंबी सचिवालय की चहारदीवारी भरभरा कर गिर गयी. इसकी मरम्मत कुछ दिन पहले ही हुई थी. हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विकास भवन में राज्य सरकार के मंत्री और आला अधिकारी बैठते हैं. ऐसे में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोग फोन से फोटो लेते और वीडियो बनाते दिखे. आला अधिकारी व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि चहारदीवारी गिरने की सूचना मिली है. वहां भीड़ लगाने से रोकने के लिए दो जवान तैनात किये गये हैं.
विश्वेश्वरैया भवन व विकास भवन की नयी चहारदीवारी बनेगी:
भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव राजेश सिंह ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन व विकास भवन की नयी चहारदिवारी बनेगी. इसके लिए योजना स्वीकृत है. इसका टेंडर निकाला गया है. टेंडर की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है