Patna News : अब पटनावासियों को घर बैठे मिलेगी ताजी मछली
जिला मत्स्य कार्यालय भवन में 2020 से बंद जिंदा मछली विक्रय केंद्र को फिर से शुरू किया गया है.यहां सुबह सात बजे से रात नौ तक प्रतिदिन ताजी मछली खरीद सकते हैं. साथ ही वाहन से भी घूम-घूम कर ताजी मछली बेची जायेगी.
संवाददाता, पटना : मछली खाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब जिंदा और ताजी मछली खरीदने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, विद्यापति मार्ग स्थित जिला मत्स्य कार्यालय भवन में 2020 से बंद पड़े जिंदा मछली विक्रय केंद्र को फिर से शुरू किया गया है. बुधवार को इसका शुभारंभ किया गया. सुबह सात बजे से रात नौ तक प्रतिदिन यहां से ताजी मछली खरीद सकते हैं. साथ ही शहर में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत चलंत मत्स्य विक्रय वाहन भी घूम-घूम कर मछली बेचेंगे. फिलहाल, शहर में एक वाहन उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ायी जा सकती है. हालांकि, कार्यालय में बने तालाब की स्थिति बदहाल है. वर्तमान में तालाब में एक भी मछली नहीं है, जबकि साल 2019 तक तालाब में मछली पालन होता था. अब इसकी सफाई करा तालाब को ठीक किया जायेगा. इस बदहाल तालाब और बिक्री केंद्र से जुड़ी खबर को प्रभात खबर ने 28 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग ने इसका संज्ञान लिया.
छठ के बाद जासर के साथ रोहू-कतला भी मिलेंगी
धर्मेंद्र सिंह व अनिमेष अंकित को बिक्री केंद्र चलाने का टेंडर दिया गया है. इसके तहत अगले पांच साल तक पटनावासियों को ताजी मछली बेची जायेगी. धर्मेंद्र ने बताया कि वे मछलियां बिहार के मत्स्य पालकों से खरीद कर केज कल्चर के तहत विभाग के तालाब की सफाई कर भंडारण करेंगे. तालाब से मछलियों को निकाल कर चलंत वाहन व बिक्री केंद्र के जरिये बेचा जायेगा. फिलहाल जासर मछली 200 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है. छठ के बाद रोहू, कतला, तिलापिया, मांगुर आदि मछलियां मिलेंगी.ऑनलाइन ऑर्डर की भी व्यवस्था
इस विक्रय केंद्र से 2020 से पहले प्रतिदिन करीब एक से दो क्विंटल मछली की बिक्री होती थी. लेकिन, कोरोना के बाद यह बंद हो गया और तालाब की चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं. पानी दूषित होने के साथ उसमें जलीय पौधे भी उग गये हैं, लेकिन अब इसे ठीक किया जायेगा. वहीं, www.jalkafal.com से आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. हालांकि, मछली की कीमत के अलावा दूरी को देखते हुए 32 से 80 रुपये डिलीवरी चार्ज लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है