Patna Tourist Plase: पटना के इस घाट पर पर्यटक ले सकेंगे जल क्रीड़ा और रो-रो वेसेल का मजा
पटना में पर्यटक गंगा में जल क्रीड़ा गतिविधियों और रो-रो वेसेल का मजा ले सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर आज शिलान्यास किया गया.
पटना के लोग अब गंगा नदी में जल क्रीड़ा और रो-रो वेसेल का मजा ले सकेंगे. पर्यटन विभाग की ओर से इसको लेकर बुधवार को जनार्दन घाट पर शिलान्यास किया. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को इसको लेकर दीघा पर्यटन घाट, पटना के विकास कार्य का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन विभाग जनार्दन घाट को पर्यटन घाट के रूप में विकसित करने का कार्य कर रहा है. घाट पर बुनियादी पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस स्थल को विकसित किया जाना है, इस हेतु आज शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ है.
इसके निर्माण के उपरांत यहां जल क्रीड़ा गतिविधियों और रो-रो वेसेल से गंगा भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि गंगा जी के इको पारिस्थितिकी स्थितियों को देखते हुए सभी सरंचनाएं अस्थायी होंगी और इसे प्री-फैब्रिकेशन मॉडल को अपनाकर बनाया जाएगा, जिसे आसानी से पानी बढ़ने घटने पर विस्थापित किया जा सकेगाय निर्माण में इको-फ्रेंडली मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगाय
कुल 45 हजार वर्ग फीट में होगा पटना पर्यटन घाट का विकास कार्य
मंत्री ने बताया कि 190.33 लाख की लागत से कुल 45 हजार वर्ग फीट में पर्यटन घाट का विकास कार्य किया जाएगा. इसमें कैफेटेरिया, टॉयलेट ब्लॉक पुरुष/महिला, बैठने के लिए प्लेटफार्म के साथ शेड एरिया, सोलर हाई मास्ट लाइट, पार्किंग एरिया और बेंच आदि का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंद किशोर, महाप्रबंधक श्री अभिजीत कुमार, मुख्य अभियंता श्री अशोक कुमार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे.