Loading election data...

Patna Road Accident: पटना में सड़क हादसा, स्कॉर्पियों और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Patna Road Accident: हादसा बख्तियारपुर-बिहारशरीफ एनएच पर मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास हुआ है. देर रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.

By Ashish Jha | July 16, 2024 1:15 PM
an image

Patna Road Accident: पटना. राजधानी पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बख्तियारपुर-बिहारशरीफ एनएच पर मानसरोवर पेट्रोल पंप के पास हुआ है. देर रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुंडन कराने जा रहे थे लोग

बाढ़ के एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने घटना के संबंध में बताया है कि आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. घायलों को पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया. मौके पर पहुंचे. 5 घायलों का इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफऱ कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बच्चे का मुंडन कराने नवादा के नरहट थाना क्षेत्र स्थित खैरा से बाढ़ के उमानाथ मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

मरनेवालों में चार महिलाएं

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो और बोलेरो दो वाहन पर सवार होकर करीब 12 लोग नवादा जिले के हमीदपुर बारा से बाढ़ के उमानाथ मुंडन कार्यक्रम में आ रहे थे. तभी बख्तियारपुर में मानसरोवर पेट्रोल पंप से निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक अज्ञात वाहन में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी अन्य लोगों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में 4 महिला, 2 पुरुष की मौत हो गयी है. फिलहाल पुलिस जख्मी को इलाज के लिए पटना भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

Exit mobile version