Patna Road Accident: पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शिकारपुर आरओबी पुल के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल(NMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शी उमा यादव के अनुसार, तीन युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर शिकारपुर पुल से पटना सिटी की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
युवकों की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
बाइपास थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों की पहचान कर ली गई है. उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे सभी पटना सिटी इलाके के रहने वाले हैं. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना आमरण अनशन, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला
स्थानीय लोगों का सहयोग
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उनकी तत्परता से तीनों युवकों की जान बचाने की कोशिश जारी है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाले हादसों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग की है.