PHOTOS: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी

पटना में बारिश के बाद जलजमाव का नजारा तो मानो अब आम दृश्य सा हो गया है. बुधवार की बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. वहीं महाजाम के कारण लोगों के पसीने छूट गये. वाहनें सड़कों पर रेंग रही थी. देखिए बुधवार की ये तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 24, 2023 1:50 PM
undefined
Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 8

राजधानी पटना में बुधवार को महाजाम दिखा. जाम का सबसे ज्यादा असर गांधी मैदान, महेंद्रू और कंकड़बाग में देखने को मिला. परिजन बच्चे को लेकर जाम में फंसे थे, वहीं कहीं स्कूली बस व पिकअप वैन पर बच्चे जाम खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. गांधी मैदान में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ-साथ स्थानीय थानों की पुलिस भी सड़क पर उतर गयी.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 9

बिहार सहित पूरे पटना जिले में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो चुका है. बुधवार को पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई. सुबह 11 बजे के बाद से दोपहर एक बजे तक करीब दो घंटे के दौरान पटना में 8.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान पटना में कई जगहों पर जलजमाव हो गया.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 10

पटना के कई इलाकों में बुधवार को भीषण जाम लग गया. दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक गली से लेकर चौराहे तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. गांधी मैदान, स्टेशन रोड, बुद्ध मूर्ति, चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर, बाकरगंज, महेंद्रू, छज्जूबाग, बोरिंग रोड, राजीवनगर चौराहा, सांईं मंदिर रोड, पाटलिपुत्र मोड़ आदि इलाकों में चार घंटे तक भीषण जाम रहा.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 11

बुधवार दोपहर में लगभग दो घंटे तक हुई बारिश से शहर के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया. सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट, बिरला मंदिर रोड और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने एक से डेढ़ फुट तक पानी दिखा.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 12

बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग इधर-उधर फंसे थे. दोपहर डेढ़ से दो बजे के करीब स्कूलों की छुट्टी के वक्त जैसे ही बारिश थमी, गाड़ियों का दबाव अचानक सड़कों पर बढ़ गया. स्थानीय थाना की पुलिस को जाम छुड़ाने के लिए सड़क पर आना पड़ा. राजीवनगर चौराहे पर भी एक घंटे से अधिक देर तक लोग जाम में फंसे रहे. दोपहर एक बजे से पौने तीन बजे तक चौराहे पर चारों तरफ से गाड़ियां फंसी रहीं.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 13

बुधवार को आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी डेढ़ फुट तक पानी दिखा. विधानसभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी आधा फुट से एक फुट तक पानी दिखा.

Photos: पटना में जलजमाव और महाजाम का ये नजारा देखिए, जब बारिश के बाद थम गयी बिहार की राजधानी 14

रामकृष्णा नगर में सर्विस लेन में जलभराव और कीचड़ में एक कार सड़क पर फंस गयी, जिसे ट्रैक्टर सेनिकाला गया. जगनपुरा में भी कई जगह जलजमाव हुआ. करबिगहिया में भी कई जगहों पर जलभराव दिखा. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण से सड़क टूटे-फूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. पूर्वी इंदिरानगर में एक सप्ताह से जमे जल का स्तर इससे और भी ऊंचा हो गया, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी. बारिश के दौरान कई जगह नगर निगम कर्मी पानी निकालने का प्रयास करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version