पटना की अब सड़कें चकाचक होगी. इसके पुनर्निर्माण में राशि कोई बाधा नहीं बनेगी. दरअसल,पटना की जर्जर सड़कों को चकाचक करने के लिए बिहार सरकार के नगर विकास मंत्रालय की ओर से 120 करोड़ की राशि स्वीकृति की गई है. इससे पटना नगर निगम क्षेत्र के 6 अंचल पथों के पुनर्निर्माण किया जायेगा. बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से राशि स्वीकृति कर दी गई है.
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि नमामि गंगे योजना, नल जल योजना समेत अन्य योजना के कार्यों के दौरान सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसके पुनर्निर्माण के लिए 12 अलग-अलग योजनाओं के तहत राशि की स्वीकृति मिली है.
ये भी पढ़े… दरभंगा एम्स के निर्माण का रास्ता साफ, सरकार ने दी 150 एकड़ जमीन, जानें कब से शुरू होगा काम…
पटना की आबादी 26 लाख
पटना नगर निगम कुल 109.218 Km² क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसकी वर्तमान में आबादी लगभग 26 लाख है. इसके अलावा पटना नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न कारणों से प्रतिदिन 8 से 9 लाख बाहरी लोगों का आवागमन होता है. ऐसे में शहरी क्षेत्र एवं इसके इर्द-गिर्द रहने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए विगत वर्षों से विभिन्न एजेंसियों द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराया जा रहा है. इन सभी कार्यों के क्रियान्वयन के क्रम में बड़े स्तर पर पथों की खुदाई की गई तथा वर्तमान में भी पथों की खुदाई की जा रही है. जिसके बाद कार्य पूर्ण होने के उपरान्त उन पथों के पुनर्स्थापन के लिए विभाग द्वारा कुल 120 करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी हैं.
इन क्षेत्र की बनेगी सड़कें…
उन्होंने बताया कि इस पैकेज के तहत अजिमाबाद अंचल, नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्रा अंचल, कंकड़बाग अंचल और पटना सिटी अंचल में विकास कार्यों को करने के लिए राशि उपलब्ध कराई गयी है. बिहार में लगातार हो रहे विकास कार्य को लेकर माननीय मंत्री जी ने कहा कि बिहार के विकास में राशि कभी बाधा उत्पन्न नहीं करेगी. विकास कार्य के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.