Patna: डकैतों ने पूजारी के परिवार को बंधक बनाकर घर के एक-एक कोने का किया सफाया, पुलिस खोजबीन में जुटी

Patna Robbery News: पटना में 16 दिनों के अंदर कच्छा बनियान गिरोह के डकैतों ने कुछ हीं दिनों के अंतराल पर लगातार तीसरे घर में डकैती की वारदात का अंजाम दिया है. डकैतों की गिरोह ने गांव से बाहर सुनसान इलाकों में बने नए घरों को निशाना बनाया है.

By Abhinandan Pandey | July 18, 2024 12:12 PM

Patna Robbery News: पटना में 16 दिनों के अंदर कच्छा बनियान गिरोह के डकैतों ने कुछ हीं दिनों के अंतराल पर लगातार तीसरे घर में डकैती की वारदात का अंजाम दिया है. डकैतों की गिरोह ने गांव से बाहर सुनसान इलाकों में बने नए घरों को निशाना बनाया है. चिपुरा मनोहरपुर कछुआरा में हुई डकैती वारदात को पुलिस अभी सुलझा नहीं पाई थी कि बुधवार की रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के छतना गांव के बाहर बने नए मकान को डकैतों ने अपना निशाना बना लिया.

परसा बाजार थाना के छतना गांव में करीब दस से बारह की संख्या में डकैतों की दल ने धावा बोल दिया. गांव में घुसे डकैतों ने तीन घर को निशाना बनाया मगर वहां कुछ नही मिला तब एक पूजारी के घर में प्रवेश कर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घर में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर सबको अपने कब्जे में लेकर कोने कोने की तलाशी लेते हुए घर में रखे गहने जेवरात एवं नकद रूपया लूट कर निकल गए.

बता दें कि पेटी, बक्सा अलमारी सबको तोड़कर गहने जेवर और नकद रुपए लूट लिए. जाने के क्रम में घर के लोगों का मोबाईल फोन ले लिया और घर से कुछ दूर पर उसे फेंक दिया.

छत के रास्ते घर में प्रवेश किए थे डकैत

घटना की जानकारी सुबह परसा बाजार थाना को मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने अपराधियों की खोज के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई. मौके पर डीएसपी एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. डकैतों का दल छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया था.

करीब एक घंटे तक करते रहे डकैती

घटना के बारे में बताया जाता है कि छतना गांव के दक्षिण छोर पर पूजारी शिवम कुमार ने मकान बनाया है जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीती रात एक दर्जन की संख्या में अपराधियों का दल घर में प्रवेश कर गया. अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया और बच्चों को एक कमरे में एवं बड़ों को एक स्थान पर कर दिया.

उसके बाद घर के कोने कोने की तलाशी लेते हुए घर में रखे डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवरात एवं नगद रूपया चालीस हजार ले गए. डकैतों ने घर में बना खाना भी खाया. करीब एक घंटे तक घर में अपराधियों का दल सब को कब्जे में लेकर डरा धमका कर किमती समान समेटता रहा.

ये भी पढ़ें: गांव की लड़की संग फरार था युवक, आठ दिन बाद संदेहास्पद स्थिति में मिली लास, पुलिस कर रही जांच

पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला

गृह स्वामी की माने तो डकैतों ने सब को धमकी दिया कि अगर हल्ला करोगे तो काट कर जान मार देंगे. इस कारण सभी डर से चूप चाप रहे. जेवरात और नगद लेकर जाने के क्रम में अपराधियों ने सबका मोबाईल फोन ले लिया और बाद में घर से कुछ दूर पर उससे फेंक दिया. सुबह गृह स्वामी ने घटना की जानकारी परसा बाजार थाना को दिया. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया.

मौके पर परसा बाजार के प्रभारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार एवं पुलिसकर्मी सुनील कुमार पहुंचकर मकान के अगल-बगल खेतों में बिखरे सामान को देखें. धान के खेतों में ताला टूटा हुआ भी फेंका हुआ था. मौके पर डीएसपी सदर टू एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचे और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए आस पास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

16 दिनों के अंदर तीन घरों में डकैती

गौरतलब है कि 1 जुलाई को चिपुरा में एक मकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. 3 जुलाई को इसी चंवर में मनोहरपुर कछुआरा मे जदयू पटना के उपाध्यक्ष के मकान में भी भीषण डकैती की वारदात का अंजाम दिया गया. 16 दिनों के अंदर तीन बार कक्षा बनियान की गिरोह ने जितने घरों में डकैती का अंजाम दिया है वह सभी मकान गांव से दूर नया-नया बने हैं. सभी मकानों में डकैती को एक ही अंदाज में अंजाम दिया गया है.

डकैती के दौरान 3 साल के बच्चे के गर्दन पर रख दिया धारदार हथियार

शिवम कुमार के घर में घुसे डकैतों ने उनके 3 साल के बेटे के गर्दन पर धारदार हथियार रख दिया. मां पिता को बेबस कर बंधक बनाकर आराम से डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. शिवम कुमार ने बताया कि वे लोग मूल रूप से पंडारक के भदौर गांव के रहने वाले हैं और पटना में पूजा पाठ का काम करते हैं. डकैतों ने डकैती के दौरान अनाज और कपड़ा तक नहीं छोड़ा.

झारखंड ट्रेंडिंग वीडियो..

Next Article

Exit mobile version