9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 जनवरी तक बंद, जानें किस कक्षा तक के लिए लिया गया फैसला

बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 8 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. पटना डीएम ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ये फैसला लिया है और आदेश जारी किया है.

Patna school closed: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बिगड़ते मौसम से होने वाले खतरे को देखते हुए राजधानी पटना के सभी स्कूलों में पाबंदियां लागू कर दी गई है. कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए बंद करने का फैसला जिला प्रशासन ले लिया है. इसे लेकर पटना डीएम ने आदेश जारी किया है. जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आठवीं तक के बच्चों के लिए पटना के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलें बंद रहेंगी.

पटना डीएम के जारी किये गये आदेश में ये साफ किया गया है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बच्चों की सेहत पर शीतलहर के कारण बुरा असर पड़ सकता है. इसलिये आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए पटना के स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश 3 जनवरी यानी सोमवार से ही प्रभावी हो जाएगा. बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार को ठंड ने जबरदस्त तरीके से अपने आगोश में ले लिया है.

गौरतलब है कि बिहार में ठंड का प्रकोप अब बढ़ रहा है. कोल्ड डे जैसे आसार भी अब लगने लगे हैं. शनिवार को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी अधिक ठंड महसूस किया गया. दिन में धूप का दर्शन लोगों को दुर्लभ रहा. वहीं मौसम मामले के जानकार बताते हैं कि सतह से 1.5 किमी उपर पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस प्रवाह से अगले दो से तीन दिनों में सूबे के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार हैं.

Undefined
Bihar news: पटना के सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 जनवरी तक बंद, जानें किस कक्षा तक के लिए लिया गया फैसला 2
Also Read: पटना में कोरोना करीब हर मोहल्ले में पसरा, जानिये केवल 7 दिनों के अंदर शहर में कैसे फैला संक्रमण

बिहार में कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ चुका है. छोटे बच्चों के लिए अभिभावक काफी चिंतित रहे हैं क्योंकि बच्चों को अभी तक वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं दी गयी है. 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. वहीं देखा जाए तो पटना में स्कूलों को बंद करने के फैसले से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें