20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार से ही खुलेंगे पटना के अधिकतर निजी स्कूल, कक्षा में प्रवेश के लिए अभिभावक का लिखित परमिशन जरुरी!

कोविड के लंबे ब्रेक के बाद शनिवार से 9वीं व 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल गये. हालांकि पहले दिन केवी, सेंट्रल स्कूल समेत इक्का-दुक्का स्कूल ही खुले, जिनमें उपस्थिति भी काफी कम रही. दरअसल, वीक एंड होने की वजह से शहर के अधिकतर स्कूलों में सोमवार से ही ऑफलाइन क्लास शुरू होगी.

कोविड के लंबे ब्रेक के बाद शनिवार से 9वीं व 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल गये. हालांकि पहले दिन केवी, सेंट्रल स्कूल समेत इक्का-दुक्का स्कूल ही खुले, जिनमें उपस्थिति भी काफी कम रही. दरअसल, वीक एंड होने की वजह से शहर के अधिकतर स्कूलों में सोमवार से ही ऑफलाइन क्लास शुरू होगी.

स्कूलों का कहना है कि…

स्कूलों का कहना है कि कोविड-19 एसओपी को फॉलो करते हुये स्टूडेंटस को स्कूल में एंट्री देंगे. फिलहाल स्कूल बुलाने के लिये पैरेंट्स से लिखित सहमति ली जा रही है. कई स्कूलों ने खासतौर पर पैरेंट-टीचर मीटिंग कर उन्हें सेफ्टी के साथ स्कूल खोलने का भरोसा दिया है. नियमानुसार 50 प्रतिशत बच्चों को ही बुलाना है. ऐसे में उम्मीद है कि 35 से 40 प्रतिशत बच्चे स्कूल पहुंचेंगे.

अभिभावकों से परमिशन के बाद ही क्लास

संत कैरेंस हाइ स्कूल में सोमवार से 9वीं व 10वीं के भी बच्चों की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जायेगी. यहां स्कूल की टाइमिंग सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक होगी. स्कूल प्रबंधक ने बताया कि अभिभावक से रिटेन परमिशन लेने के बाद ही बच्चों की ऑफलाइन क्लास होगी. उन्होंने बताया कि 11वीं व 12वीं में भी अब भी 30% बच्चे नहीं आ रहे हैं. डॉनबॉस्को एकेडमी में भी सोमवार से क्लासेस शुरू कर दी जायेगी. यहां सुबह 8:30 बजे से 1:40 बजे तक क्लास चलेगी.

Also Read: Unlock 5 Bihar: लंबे समय बाद खुले मॉल और मार्केट तो पटना में उमड़ पड़ी भीड़, नहीं खुले सिनेमा हॉल
कई स्कूलों में परीक्षा भी

कुछ स्कूलों में 10वीं कक्षा के एग्जाम शुरू हो जायेंगे. संत जोसेफ कॉन्वेंट में सोमवार से 10वीं की सेंटअप परीक्षा व माउंट कार्मेल में 10वीं का फर्स्ट टर्म एग्जाम शुरू हो जायेगा. यहां 9वीं की क्लास 20 अगस्त को एग्जाम खत्म होने के बाद शुरू किया जायेगा. वहीं, संत जेवियर हाइ स्कूल में बुधवार से 9वीं व 10वीं के बच्चों की ऑफलाइन क्लास शुरू की जायेगी. इसके अलावा लोयोला हाइ स्कूल में मंगलवार के बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जायेगा.

बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी

कोरोना की दूसरी लहर के बाद सोमवार को केंद्रीय विद्यालय स्कूल में 9वीं और 10वीं के बच्चों की ऑफलाइन क्लास शुरू की गयी. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति 50% से भी कम रही. वहीं, केवी कंकड़बाग में पहले दिन 9वीं व 10वीं कक्षा में 40% उपस्थिति रही. केवी बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि पहले शिफ्ट में 9वीं और 10वीं से 48 और दूसरे शिफ्ट में 50 बच्चे उपस्थित हुए.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें