Loading election data...

Patna School Time : बदल गया पटना में स्कूलों का समय, गर्मी के कारण अब इतने बजे हो जायेगी छुट्टी

Patna School Time : पटना. जिलाधिकारी के आदेश से पटना में स्कूल की टाइमिंग बदल दी गयी है. अब 10 बजकर 30 मिनट से शाम चार बजे तक किसी प्रकार के शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षाएं संचालित नहीं की जायेंगी.

By Ashish Jha | April 25, 2024 10:42 AM

Patna School Time : पटना. बिहार में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम शीर्षक कपिल अशोक ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. अब विद्यालय का समय 10:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक स्कूलों में कक्षाएं आयोजित नहीं की जायेंगी. पटना के जिलाधिकारी ने जिले में भीषण गर्मी और लू की चपेट को देखते हुए पटना के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को फ्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केदो में दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधि 10:30 से 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.

26 से 30 अप्रैल तक रहेगा लागू

जिलाधिकारी का यह मानना है कि यह निर्देश 26 अप्रैल से प्रभाव से जारी हो जाएगा जो 30 अप्रैल तक रहेगा. पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश की कॉपी शिक्षा विभाग से संबंधित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लिए जारी किया है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था

हीट वेभ से जनजीवन प्रभावित

राजधानी पटना सहित कई जिलों में हीट वेव ने आमजन जीवन को पूरी तरह प्रभावित किया है. भीषण गर्मी और तपिश का प्रभाव छोटे-छोटे बच्चों पर खास देखने को मिल रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने राजधानी पटना के सभी विद्यालयों पर दोपहर के समय में विद्यालय संचालक पर रोक लगा दी है. यह भी कड़ा निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version