School Closed in Patna: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. रविवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा.
इस वजह से लिया गया फैसला
पटना डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. एहतियातन प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार यानी 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
बिहार के कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट
समूचा बिहार भीषण ठंड की मार से कराह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार की राजधानी समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक बिहार के 24 जिलों में सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. आइएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: ठंड और कोहरे से लोगों का बुरा हाल, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत