कैंपस : पटना सायंस कॉलेज के स्टूडेंट्स आइआइएसइआर तिरुपति व आइआइटी में करेंगे पढ़ाई
पटना सायंस कॉलेज के चार स्टूडेंट्स का सलेक्शन अलग-अलग आइआइटी में पढ़ने के लिए हुआ है.
संवाददाता, पटना पटना सायंस कॉलेज के चार स्टूडेंट्स का सलेक्शन अलग-अलग आइआइटी में पढ़ने के लिए हुआ है. सायंस कॉलेज फिजिक्स डिपार्टमेंट सत्र 2021-24 के स्टूडेंट्स मिथिलेश कुमार का सलेक्शन विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसइआर) तिरुपति के फिजिक्स डिपार्टमेंट में हुआ है. वे इंटीग्रेटेड पीएचडी करेंगे. इसमें पांच लोगों का सेलेक्शन हुआ है, जिसमें पहले स्थान पर मिथिलेश कुमार रहे हैं. स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर डॉ शंकर कुमार ने खुशी व्यक्त की और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि उमंग अग्रवाल का सेलेक्शन आइआइटी मुंबई व एमडी इरफान का सेलेक्शन आइआइटी गुवाहाटी में फिजिक्स डिपार्टमेंट में एमएससी के लिए हुआ है. वहीं, शहवाज अख्तर का सेलेक्शन आइआइटी धनबाद में जीयोफिजिक्स में हुआ है. आइआइटी में एमएससी के लिए सेलेक्शन जैम स्कोर के आधार पर हुआ है. स्टूडेंट्स के सेलेक्शन से कॉलेज में खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है