Patna: पवन सिंह पर शत्रुघ्न सिन्हा खामोश, रोहिणी व रितुराज पर कही ये बात

patna: टीएमसी सांसद और बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा काफी दिनों बाद पटना पहुंचे. उन्होंने पवन सिंह पर तो चुप्पी साध ली, लेकिन रोहणी और रितुराज सिन्हा पर खुलकर बोले.

By Ashish Jha | April 3, 2024 10:59 AM

Patna: पटना. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मैं बिहार ही नहीं हिंदुस्तान में बाबू हूं. दिल्ली से पटना पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने बंगाल से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैं बिहारी बाबू भी हूं, बंगाली बाबू भी हूं और सबसे बड़ा हिंदुस्तानी बाबू हूं. देश में लोग मुझे प्यार करते हैं, समर्थन देते हैं. आसनसोल से अच्छे नतीजे आ रहे हैं, इसका मेन कारण है कि मैं बिहार ही नहीं हिंदुस्तान में बाबू हूं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी और बंगाल के लोगों की दिल खोलकर प्रशंसा की. पवन सिंह के मैदान छोड़े जाने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक शब्द में कहा खामोश. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो कह रहे हैं 400 के पार ऐसा नहीं होगा. डेढ़-पौने दो सौ सीट जीत पाएंगे.

मैं ऐसा नहीं कर सकता

पटना से चुनाव लड़ने के सवाल पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मैं उन लोगों को कैसे छोड़ दूं जिन लोगों ने मुझ पर इतना भरोसा किया. जिन लोगों ने ईवीएम से खिलवाड़ के बाद भी रिकॉर्ड मतों से हमें विजयी बनाया. हमारी ममता जी देश की सबसे कद्दावर, सबसे प्रॉमिनेंट, सबसे इंपॉर्टेंट, सबसे पॉपुलर लीडर हैं. उन्होंने मुझे पर इतना विश्वास जताया है मैं उनके साथ दगा करूं, ये संभव नहीं है.

रोहिणी आचार्य का यह अधिकार है

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव मैदान में उतरने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बहुत अच्छी बात है. यह वही बेटी है, जिन्होंने किडनी देकर पिता की जान बचाई. उनको आने का पूरा अधिकार है. पटना साहिब से ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि मैं ऋतुराज को जानता हूं. बहुत अच्छा लड़का है. उसकी लोकप्रियता है. बहुत काम किया है. रविशंकर प्रसाद का नाम मैं नहीं ले सकता हूं. ऐसा मैं कहूंगा कि यह उनकी पार्टी का मामला है, मैं इन बातों पर नहीं बोल सकता हूं. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

लोग आते-जाते रहते हैं

बीजेपी सांसद अजय निषाद के कांग्रेस में शामिल होने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह जिस दल से आए हैं वहां जरूर कुछ दिक्कत हुई होगी. निश्चित तौर पर अजय निषाद के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को बल मिलेगा. पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव का समय है, लोग आते-जाते रहेंगे. टीएमसी सांसद ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट पर याचिका स्वीकार कर ली गई है. पहले वाली बात नहीं रही. सुप्रीम कोर्ट की इस बार नजर है.

Next Article

Exit mobile version