Video: पटना में धरती फाड़कर निकल रहे भोलेनाथ, आलमगंज में एक और शिवलिंग जमीन के अंदर से निकला
Video: पटना में जमीन के अंदर एक और शिवलिंग निकला है. आलमनगर की धरती से एक के बाद एक करके कई राज बाहर आ रहे हैं.
पटना के आलमगंज में जमीन के अंदर से शिवलिंग निकलने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों वार्ड नंबर 54 में जमीन की मिट्टी धंसने के बाद वहां मंदिर मिला. एक शिवलिंग जमीन के अंदर था जिसके खुलासे ने सबको हैरान किया है. वो शिवलिंग अब आस्था का केंद्र इस कदर बना है कि रोज वहां श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है. इधर, उसी जगह साफ-सफाई के दौरान एक और शिवलिंग अब मिल गया है. दोनों शिवलिंगों के बीच करीब दस फीट की दूरी है.
आलमगंज में भोलेनाथ का मंदिर जमीन में गड़ा मिला
पटना के आलमगंज के नारायण बाबू गली में एक मठ के पास जमीन के अंदर मंदिर और शिवलिंग मिले हैं. जमीन जब धंसी तो इसका खुलासा हुआ है. वहीं सबसे पहले जो मंदिर और शिवलिंग मिला था उसके ठीक दस फीट दूर एक पेड़ के पास साफ-सफाई के दौरान एक और शिवलिंग मिल गया है. उस जगह की हालत जर्जर है इसलिए लोग दूर से दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ वहां जमा हो रही है.
ALSO READ: बिहार में 1 अप्रैल से नया बिजली दर होगा लागू! सुबह-शाम और रात के लिए अब अलग-अलग रेट लगेगा
एक के बाद एक करके निकल रहे शिवलिंग
स्थानीय लोग इस चमकदार शिवलिंग को बेहद प्राचीन बता रहे हैं. खुद ही श्रमदान करके जगह को साफ किया जा रहा है. बता दें कि बीते 4 जनवरी की रात को यहां मिट्टी धंसा था. अगले दिन लोगों ने मिट्टी के पीछे मंदिरनुमा ढांचा देखा जिसके बाद मिट्टी हटाने पर वहां मंदिर मिला. इस तहखानानुमा मंदिर को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. श्रमदान करके लोग साफ-सफाई कर रहे हैं और इसी क्रम में एक और शिवलिंग मिला है.
मंदिर और शिवलिंग देखने जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि पटना में इस मंदिर को देखने और शिवलिंग की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. पिछले कुछ दिनों से आलमगंज का यह स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यहां की हकीकत क्या रही है. एक के बाद एक करके शिवलिंग बाहर आ रहे हैं.