19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Smart City: पटना में 38 जगहों पर बनेगा स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, देखे पूरी लिस्ट

बिहार की राजधानी पटना स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल है. ऐसे में नए प्रोजेक्ट की योजना तैयार की जा रही है और उसे जमीन पर उतारा भी जा रहा है. इसी क्रम में बिहार सरकार राजधानी में 38 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाने की तैयारी कर रही है.

बिहार की राजधानी पटना स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल है. ऐसे में नए प्रोजेक्ट की योजना तैयार की जा रही है और उसे जमीन पर उतारा भी जा रहा है. इसी क्रम में कई मेट्रो परियोजना, फ्लाइओवर, अंडरग्राउंड पाथ वे, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज कार्य व फुटओवर ब्रिजों के निर्माण को लेकर या तो कार्य शुरू हो चुका है या फिर उसे जमीन पर उतारने की कवायद चल रही है.

अधिकांश रूट पर ट्रैफिक जाम

इसी क्रम में पटना में बढ़ रही गाड़ियों की संख्या के कारण पार्किंग की समस्या बहुत बढ़ गई है. पटना में पार्किंग की सही व्यवस्था न होने के कारण अधिकांश रूट पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. इसी के मद्देनजर नीतीश सरकार ने पटना में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने की योजना तैयार कर ली है. बिहार सरकार राजधानी में 38 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाने की तैयारी कर रही है.

पार्किंग टिकट का चार्ज बढ़ जाएगा

बता दें कि वर्तमान में पटना में कई जगहों पर पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन स्मार्ट पार्किंग हो जाने के बाद पहले की तुलना में पार्किंग टिकट का चार्ज बढ़ जाएगा. बढ़े पार्किंग शुल्क के साथ सुविधाएं के भी बढ़ने का दावा किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग में सीसीटीवी, मोबाइल चार्जिंग, ऑनलाइन बुकिंग और टॉयलेट जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पार्किंग शुल्क का निर्धारण नहीं हो सका है

गौरतलब है कि पटना में चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 25 से 30 रुपए है. वहीं स्मार्ट पार्किंग में इसके लिए 40 से 50 रुपए देने पड़ सकते हैं. जबकि मोटरसाइकिल पार्क करने के लिए 5 से 10 रुपए के बजाय स्मार्ट पार्किंग में 20 से 25 रुपए देने पड़ सकते हैं. वैसे तो अभी तक पार्किंग शुल्क का निर्धारण नहीं हो सका है, लेकिन इस संबंध में विमर्श की प्रक्रिया जारी है.

Also Read: भागलपुर में कई बड़ी योजनाओं पर शुरू होगा काम, जिला प्रशासन ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
कहां बनेगा स्मार्ट पार्किंग 

बता दें कि पटना के जिन 38 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनना है, उनमें सहदेव महतो मार्ग, श्रीकृष्णापुरी पार्क के निकट, पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास, विद्युत भवन के सामने, डाकबंगला चौराहा, पेसू और पीएचईडी दफ्तर के नजदीक, ईको पार्क, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा, पटना वीमेंस कॉलेज से लेकर माउंट कार्मेल स्कूल तक शामिल है.

इसके अतिरिक्त महावीर मंदिर के सामने, महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, बीएन कॉलेज, अशोक राजपथ, पटना व्यवहार न्यायालय, काली मंदिर के पास, ट्रांसपोर्ट नगर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक, सेंट्रल स्कूल से राजेंद्रनगर ओवरब्रिज तक, कदमकुआं मार्केट सहित 38 जगहों को चिन्हित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें