Loading election data...

Patna Smart City: एडीबी एरिया में पांच और नालों पर बनेगी सड़क, इन मुहल्लों के लोगों को मिलेगा लाभ

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के विकास के लिए एक और महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति दी गयी है. स्मार्ट सिटी के एडीबी एरिया में पांच और नालों पर सड़क बनाने की निविदा जारी की गयी है. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 9.38 किमी में 84.89 करोड़ की लागत से पक्के नाले पर सड़क का निर्माण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 4:30 AM

अनिकेत त्रिवेदी, पटना

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के विकास के लिए एक और महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति दी गयी है. स्मार्ट सिटी के एडीबी एरिया में पांच और नालों पर सड़क बनाने की निविदा जारी की गयी है. इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 9.38 किमी में 84.89 करोड़ की लागत से पक्के नाले पर सड़क का निर्माण किया जायेगा. जानकारी के अनुसार निविदा में दो कंपनियों ने भाग लिया है. सफल कंपनी को जल्द वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा. निविदा शर्त के अनुसार कंपनी को 18 माह के भीतर प्रोजेक्ट पूरे करने हैं.

Also Read: पटना नगर निगम शहर को जोन में बांटकर करेगा टैक्स की वसूली, जानें देने होंगे कितने रुपये

इन प्रोजेक्टों पर भी शुरू हो रहे काम

एडीबी एरिया के अलावा शहर के चार बड़े नालों पर सड़क बनाने की योजना शुरू हो रही है. इसमें मंदिरी नाला पर प्रोजेक्ट फिर से शुरू किया जायेगा. इसमें 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सर्पेंटाइन नाले पर 45 करोड़ की लागत से चार किमी की सड़क बनानी है. बाकरगंज नाले पर 25 करोड़ से 1.33 किमी और आनंदपुरी नाले पर 35 करोड़ की लागत से 1.25 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है. सभी प्रोजेक्ट की निविदा फाइनल होने के कगार पर है.

प्रोजेक्ट नाम – लंबाई – लागत (करोड़ में )

1. एसकेपुरी से आनंदपुरी नाला वाया राजेश कुमार पथ कृष्णा अपार्टमेंट – 0.99 – 3.16

2. गांधी मैदान गेट नंबर 10 से गेट नंबर एक होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय से मंदिरी डीपीएस तक – 1.99 – 8.46

3. आनंदपुरी नाला में पुनाईचक मोड़ से राजापुर पुल – 3.04 – 51.92

4. एसके डेयरी शिवपथ से तीनपुलिया बाइपास नाला – 0.68 – 1.9

5. चांदमारी राेड से मीठापुर डीपीएस – 2.68 – 5.73

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बताया 2024 चुनाव का नया प्लान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद की रणनीति तैयार

Next Article

Exit mobile version