Patna: बिहार सरकार में मंत्री जनक राम के घर निकला विषैला सांप, मचा हड़कंप
Patna: अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम के आवास से विषैला सांप निकला है. जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया.
Patna: बिहार सरकार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम के पटना स्थित सरकारी आवास पर शुक्रवार को एक विषैला सांप निकल आया. सांप देखते ही आवास पर तैनात मंत्री के स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सांप के निकलने की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप पर काबू कर लिया.
विशालकाय सांप को देखकर सहमे गए थे सुरक्षाकर्मी
जनक राम के पटना स्थित आवास पर जो सांप निकला, उसकी लम्बाई करीब 10 फीट थी. सांप को देखते ही वहां मौजूद स्टॉफ और सुरक्षाकर्मी घबरा गए. इसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया जिन्होंने नाग को काबू किया.
सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया नाग
वन विभाग की टीम ने नाग सांप को बोरे में बांध दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मी बाइक से मंत्री के आवास से बाहर निकले और वन क्षेत्र में उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. इसके बाद मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस दौरान अगल-बगल के क्वार्टर में तैनात स्टॉफों और सुरक्षाकर्मियों की भीड़ लग गई थी.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, भ्रस्टाचार के आरोप में DEO और DPO को किया निलंबित