19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : पटना में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मासूम को रौंदा, बच्चे की मौके पर ही हुई मौत

राजधानी पटना में तेज रफ्तार सरकारी एम्बुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

राजधानी पटना में बिहटा के डोमानिया पुल के समीप तेज रफ्तार सरकारी एम्बुलेंस ने शुक्रवार को खेल रहे एक बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

मृत बच्चे की पहचान डोमानिया पुल निवासी कन्हैया बसखोर के चार वर्षीय पुत्र माहिर कुमार के रूप में हुई है. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार माहिर कुमार प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी वक्त बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल का सरकारी एम्बुलेंस मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल की ओर जा रहा था. इसी दौरान एम्बुलेंस बच्चे को रौंदते हुए मौके से भाग निकला.

दुर्घटना के बाद जबतक परिजन मासूम को उठाकर डॉक्टरों के पास ले जाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता कन्हैया बसखोर ने घटना के संबंध में बिहटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. साथ ही एम्बुलेंस चालक की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

Also Read: बेगूसराय में ट्रैक्टर पलटने से दबकर हुई चालक की मौत, परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मांगा मुआवजा

घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाना के प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की ठोकर से एक बच्चे की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. इस मामले में मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन भी दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें