पटना में श्रीकृष्ण महोत्सव: गांधी मैदान में पहली बार होगा इसका आयोजन, जानें क्या है इसमें खास..

पटना श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन पटना के गांधी में किया गया था. इसे विशाल रूप देने के लिए इस वर्ष से ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रीकृष्ण महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है.

By RajeshKumar Ojha | August 6, 2024 5:55 AM

सुबोध कुमार नंदन

पटना में यह पहला मौका है, जब पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन 27 और 28 अगस्त को होगा. रावण दहन कार्यक्रम के तर्ज पर श्रीकृष्ण महोत्सव की शानदार तैयारी हो रही है. महोत्सव में देशभर की चर्चित हस्तियां शामिल होंगी. पहले दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और दूसरे दिन दही- हांडी प्रतियोगिता होगी. इस बार दही -हांडी टीम में 24 टीमें शामिल होंगी.

इनमें से तीन टीमों को दुबई, अमेरिका और इंग्लैड में रह रहे भारतीयों ने खरीदा है. ये तीनों पटना के निवासी हैं. श्रीकृष्ण महोत्सव के अध्यक्ष अरुण कुमार और सह संयोजक राकेश कुमार ने प्रभात खबर को विशेष भेंट में बताया कि श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया.

वर्ष 2023 में पहली बार पटना के मिलर हाइस्कूल में पांच से सात सितंबर तक श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था. इसे विशाल रूप देने के लिए इस वर्ष से ऐतिहासिक गांधी मैदान में श्रीकृष्ण महोत्सव मनाने का निर्णय हुआ. राकेश कुमार ने बताया कि टीम को प्रशिक्षण दिलाने के लिए पुणे से प्रशिक्षक को बुलाया गया है.

टीम के सदस्यों को गंगापथ पर शाम चार से रात आठ बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो टीमों को टाटा कंपनी ने खरीदा है. एक टीम में 30 सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट एक टीम को 1.50 लाख रुपये में बेच रहा है.

एक नजर में

पहला दिन 27 अगस्त शाम छह बजे से

श्रीकृष्ण के प्रिय शंख से शंखनाद कर महोत्सव का शुभारंभ

प्रसिद्ध कलाकारों और समूहों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

दिव्य भक्ति के साथ भक्ति संगीत की गूंजती शाम

मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव और सोहर गीत

28 अगस्त दोपहर 12:30 बजे से

दही हांडी प्रतियोगिता

कुल 24 टीमें लड़के- लड़कियों की

तीन राउंड : क्वालिफाइंग सेमीफाइनल और फाइनल

सबसे कम समय में हांडी फोड़ने वाली टीम विजेता

विजेताओं को नकद और डॉ टीआर गांधी मेमोरियल ट्राॅफी

प्रतियोगिता के पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार – 1. 51 लाख रुपये

द्वितीय पुरस्कार – एक लाख रुपये

तृतीय पुरस्कार – 51 हजार रुपये

सांत्वना पुरस्कार – 11 हजार रुपये

Exit mobile version