14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के थानों में मिली लापरवाही तो तीन थानेदारों पर गिरी गाज, SSP ढिल्लो ने किया लाइन हाजिर

पटना के तीन थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. रेंज आइजी राकेश राठी के निर्देश पर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए तीनों को हटाया.

पटना जिले के दानापुर थाने के थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा, श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष एस के सिंह व गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. रेंज आइजी राकेश राठी के निर्देश पर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई की.

तीनों पदाधिकारियों से रेंज आइजी ने स्पष्टीकरण मांगा

इसके साथ ही इन तीनों पदाधिकारियों से रेंज आइजी ने स्पष्टीकरण मांगा है और सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. रेंज आइजी राकेश राठी ने बताया कि इन तीन थानों में काम को लेकर शिथिलता और लापरवाही पायी गयी. इस कारण यह कार्रवाई हुई है.

रेंज आइजी ने किया था निरीक्षण और पायी थी कई मामलों में शिथिलता और लापरवाही :

डीजीपी के निर्देश पर रेंज आइजी राकेश राठी ने पटना जिले के कई थानों का निरीक्षण की थी. इस दौरान दानापुर, श्रीकृष्णापुरी व गर्दनीबाग थाने में थाना दैनिकी से जुड़े काम लंबित पाये गये. शिकायतों को लेकर समय पर निबटारा होना नहीं पाया गया. इसके अलावे मद्य निषेध से जुड़े मामलों में होने वाली कार्रवाई में भी शिथिलता और लापरवाही पायी गयी. इसके बाद रेंज आइजी ने एसएसपी को इन तीनों थानों के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया और इनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.

Also Read: बिहार के थानों के बारे में लोगों से लिया जायेगा फीडबैक, एडीजी से लेकर डीजीपी तक खुद कर रहे औचक निरीक्षण
डीजीपी एस के सिंघल ने गांधी मैदान थाने का निरीक्षण किया था

विदित हो कि हाल में ही डीजीपी एस के सिंघल ने गांधी मैदान थाने का निरीक्षण किया था और वहां भी थाना दैनिकी में लापरवाही पाये जाने के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार वत्स को लाइन हाजिर कर दिया गया था.

थानों में लापरवाही के खिलाफ मुख्यालय की तैयारी

बता दें कि बिहार के थानों में मौजूद गड़बड़ी या लापरवाही को ठीक करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने अब सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है. आला अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करने का सिलसिला शुरू किया है. मुख्यालय के अधिकारी अब निरीक्षण के साथ ही संबंधित थानों के आसपास या यहां आये लोगों से फीडबैक भी लेंगे. इसके अलावा थानों में स्टेशन डायरी के अलावा पेंडिंग मामलों की संख्या, लंबित वारंट और कुर्की-जब्ती की भी तरीके से जांच की जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें