Patna: डाकबंगला पर दिखेगी दक्षिण भारत के मंदिर की झांकी, इस दिन खुल जायेगा पूजा पंडाल

पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी डाकबंगला में पूजा-पंडाल की सजावट में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. लाइटनिंग व सीसीटीवी की व्यवस्था तारामंडल से लेकर डाक बंगला चौराहा तक की जायेगी.

By RajeshKumar Ojha | September 1, 2024 6:25 AM

Patna अपने नायाब पंडाल व सजावट के लिए मशहूर राजधानी के प्रसिद्ध डाकबंगला चौराहा पर दक्षिण भारत के मंदिर की झांकी दिखेगी. दुर्गा पूजा की शुरुआत होने में महज 30 दिन बचे हैं और डाकबंगला के नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से पंडाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

प्रारंभिक ढांचा लगभग बनकर तैयार हो गया है. लगभग 800 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक की दूरी तक 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. चूंकि इस बार दुर्गा पूजा में अष्टमी व नवमी एक ही दिन होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की संभावना है. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

प्रसाद में खिचड़ी, पंचमी से ही खुल जायेगा पंडाल

पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी डाकबंगला में पूजा-पंडाल की सजावट में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. लाइटनिंग व सीसीटीवी की व्यवस्था तारामंडल से लेकर डाक बंगला चौराहा तक की जायेगी. इस बार प्रसाद के तौर पर खिचड़ी व हलवा बांटा जायेगा.

ये भी पढ़ें.. Bihar Board Matric Registration 2026 का डेट बढ़ा, जानें अब कब तक करवा सकते हैं

उन्होंने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ जुटेगी. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था मौजूद रहेगी. माता को भोग लगाने के लिए खीर व तस्मई बनाया जायेगा. पूजा के बाद श्रद्धालुओं में इसका वितरण किया जायेगा. इस साल दुर्गा पूजा में डाक बंगला में पंडाल नवरात्र के पांचवें दिन ही शुरू कर दिया जायेगा. ताकि मां दुर्गा के भक्तों को एक दिन पहले से ही दक्षिण भारत मंदिर की झांकी दिख सके.

वाॅच टावर से होगी निगरानी

पंडाल के निकट वॉच टावर लगाया जायेगा ताकि सुरक्षा में लगे जवान वहां से निगरानी कर सकें. पंडाल के आस-पास की दीवारों पर एलइडी वाल की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे पूरा डाकबंगला इलाका मां के मंदिर जैसा प्रतीत होगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस बार पूजा समिति में करीब 500 से अधिक लोग सदस्य के तौर पर पंडाल के आस-पास रहेंगे.

जिलाधिकारी के साथ शहर के सभी पूजा समिति बैठक का कर रहे इंतजार

नव युवक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि समिति की मीटिंग में काफी कुछ नया प्लान किया गया है. लेकिन अब तक जिलाधिकारी की तरफ से शहर की पूजा समिति के साथ बैठक अब तक नहीं बुलायी गयी है. इससे काफी कुछ प्लान करने में असहजता महसूस हो रही है.

Exit mobile version