पटना में बीजेपी के नए अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, सम्राट चौधरी ने कही ये बात….

बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करना है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. मैं भी एक कार्यकर्ता के पद से इस पद तक पहुंचा हूं.

By RajeshKumar Ojha | July 29, 2024 8:41 PM

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पटना पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद उनके बीजेपी ऑफिस में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करूंगा.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. मैं एक कार्यकर्ता के पद से इस पद तक पहुंचा हूं. इसलिए मैं हर कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इन्हीं कार्यकर्ताओं की ताकत से संगठन को मजबूत करूंगा.

पटना में बीजेपी के नए अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, सम्राट चौधरी ने कही ये बात.... 2

नवनियुक्त अध्यक्ष के अभिनंदन समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जितना मुझे दिया, उतना कोई पार्टी नहीं दे सकती है. मुझे पार्टी ने पहले अध्यक्ष और फिर उपमुख्यमंत्री बनाया. यह पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को बढ़ाने का काम करती है. हम भाजपा के कार्यकर्ताओं को सरकार में भी ले जायेंगे.

चौधरी ने कहा कि सरकार और संगठन में समन्वय बना रहे यह जरूरी है. जब मैं अध्यक्ष बना था, तब भी कई चुनौतियां थीं. जब 2024 में हमलोग सरकार बना रहे थे, तब राजद के मुंह से सरकार को छीन लिये. उम्मीद है कि 2025 में भाजपा अपने संघर्ष के बदौलत और मजबूत बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में एक बार फिर प्रदेश में अपार बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. एक नयी व्यवस्था खड़ी करनी है. उन्होंने श्री जायसवाल को नये पद के लिए बधाई देते हुए समर्थन देने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version