Patna: लावारिस सूटकेस मिलने से घंटों रहा हड़कंप, खोलने पर मिला ये सामान
Patna: पटना जंक्शन स्थित गोरिया टोली के पास एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से पटना पुलिस करीब दो बजे रात तक परेशान रही. मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने करीब छह घंटे बाद मामले को सुलझाया.
पटना. पटना जंक्शन स्थित गोरिया टोली के पास एक संदिग्ध सूटकेस मिलने से इलाके में घंटों अफरा-तफरी मची रही. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी.
जमाल रोड-गोरियाटोली मोड़ पर सोमवार की शाम करीब छह बजे एक लावारिस सूटकेस मिला. सूटकेस में बम होने की आशंका को लेकर पटना पुलिस ने इलाके को पूरी तरह खाली करा दिया. साथ ही उस ओर से आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया.
मौके पर एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी चंद्रप्रकाश व काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.
एटीएस व पटना पुलिस के बम स्कवॉयड व डॉग स्कवॉयड ने जांच की फिर बालू के बोरे से सूटकेस के चारों ओर घेराबंदी कर दी गयी.
पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि दो युवक इस सुटकेस को रखकर चले गये. सीसीटीवी में दिख रहा युवक कौन है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.
सूटकेस को खोलने के लिए रात करीब 12: 30 बजे पुलिस उसे सुरक्षित उठाकर पिकअप वैन से बांस घाट गंगा किनारे ले जाया गया जहां हल्के विस्फोटक का प्रयोग कर उसे खोला गया. जिसमें कुर्ता-पैजामा और कुछ नकदी मिले. साथ ही बेगूसराय के पते वाला एक छोटा सा बैग भी मिला.
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मिले लावारिस बैग में कुछ भी संदिग्ध समान नहीं पाया गया है। बैग में कपड़े, दवाइयाँ, मोबाइल चार्जर और 7670 रुपया कैश मिला है