पटना में चोरों ने पहले फ्रिज में रखा सामान खाया, फिर 12 लाख नकद व लाखों के जेवर ले उड़े

पीड़िता के अनुसार फ्रिज का सामान भी उल्टा पड़ा था. फ्रिज में रखे खाने के समान गायब था. कमरों में रखे पलंग को भी खोल कर चोरों ने खंगाला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने मकान और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 1:20 AM
an image

पटना के एक बंद मकान में चोरी करने गये चोरों ने पहले फ्रिज में रखा खाने का सामान खाया. इसके बाद घर से करीब 12 लाख नकद और 12 लाख के जेवर उड़ा लिए. इतना ही नहीं मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. चोरी की यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज पुलिस चौक के समीप घटी है. पीड़िता की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने मकान और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है.

ताला बंद कर हाजीपुर मायके गयी थी पीड़िता

घटना के संबंध में ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त स्वर्गीय ओम प्रकाश गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता ने बताया कि बीते छह जनवरी को हाजीपुर में भाई की तबीयत खराब होने पर बड़ा बेटा संतोष गुप्ता और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर हाजीपुर गयी थी, जहां से सात जनवरी को बेटा संतोष पैसा की आवश्यकता होने पर घर आया और पैसा लेकर वापस लौट गया. रविवार आठ जनवरी की रात जब हाजीपुर से लौट कर घर आये तो देखा कि दो तल्ला मकान में मुख्य गेट से लेकर हर कमरे का ताला टूटा है. पीड़िता के अनुसार फ्रिज का सामान भी उल्टा पड़ा था. फ्रिज में रखे खाने के समान गायब था. कमरों में रखे पलंग को भी खोल कर चोरों ने खंगाला था.

पति की सेवानिवृत्ति पर मिले थे 12 लाख रुपये

पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2021 में पति की मृत्यु हो गयी थी. पति की सेवानिवृत्ति पर बैंक की ओर से हाल के दिनों में 12 लाख रुपये मिले थे, जिसे जमीन खरीदने के लिए रखी थी. इसके अलावा दिल्ली में इंजीनियर छोटा बेटा संजीत जिसकी शादी बीते वर्ष मई माह में हुई थी. उसका और बड़े बेटा के साथ खुद का सोने-चांदी की आभूषण जो लगभग 10 से 12 लाख रुपये के होंगे. 12 लाख नकदी समेत सभी जेवर चोरों ने उड़ा लिया. इसके अलावा अन्य सामान गायब है, जिसका मिलान किया जा रहा है. चोरी का मामला प्रकाश में आते ही मुहल्ला में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w

Exit mobile version