पटना से भागलपुर, पूर्णिया और देवघर रूट के लिए आयी खास बसें, किराया कम और सुविधा अनेक

Bihar Bus News: पटना से भागलपुर, पूर्णिया और देवघर रूट के लिए विशेष बसों की सौगात मिली है. इस बस में कम किराया लगेगा और अनेकों सुविधाएं भी मिलेंगी. जानिए 6 बसों के बारे में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 22, 2024 12:42 PM
an image

Bihar Bus News: पटना से भागलपुर, देवघर और पूर्णिया के बीच नयी बसें चलायी जा रही हैं. पटना से 42 सीटों वाली आधा दर्जन बसें भागलपुर पथ परिवहन निगम के पास भेजी जा चुकी है. इन बसों को सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह सौगात मिलने के बाद अब भागलपुर-पटना, पटना-पूर्णिया और पटना-देवघर के बीच बस से सफर लोगों के लिए आसान और सहूलियत भरा होगा.

मोबाइल चार्ज करने की भी मिलेगी सुविधा

महीनों बाद भागलपुर को नयी बसें मिली हैं. भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि इन बसों में कई सुविधाएं होंगी जिसका लाभ यात्री ले सकेंगे. इन बसों में हर सीट के नीचे यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट मिलेगा. साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. सीसीटीवी कैमरे इस बस में लगे हैं जिससे निगरानी रखी जाएगी.

ALSO READ: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा कर रही बड़ी बैठक, एक दिग्गज नेता पर भी ले सकती है फैसला

किस रूट पर कितनी बसें चलेगी

इन बसों को इस माह में ही चालू किया जाएगा. इन छह बसों में दो बसें भागलपुर से पटना के बीच चलेंगी जबकि पटना से पूर्णिया के बीच दो बस और पटना-देवघर के बीच दो बसें चलेंगी. अब पटना से देवघर, पूर्णिया या भागलपुर जाने वाले और यहां से लौटने वालों को काफी आसानी होगी. इन बसों के संचालन की जिम्मेवारी भागलपुर डीपो को दी गयी है. पटना से देवघर वाली बसें नये साल में चलायी जाएंगी.

भागलपुर से पटना तक का किराया

भागलपुर से पटना के बीच सफर करने में यात्रियों को अधिकतम 332 रुपया किराया देना होगा.

  • भागलपुर से सुल्तानगंज का किराया- 40 रुपया
  • भागलपुर से मुंगेर का किराया- 109 रुपया
  • भागलपुर से लखीसराय का किराया- 109 रुपया
  • भागलपुर से बड़हिया का किराया- 222 रुपया
  • भागलपुर से मोकामा का किराया- 253 रुपया
  • भागलपुर से बख्तियारपुर का किराया- 269 रुपया
  • भागलपुर से पटना का किराया- 332 रुपया
Exit mobile version