पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसे पत्थर

Vande Bharat Express: पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. इटावा में ट्रेन पर अचानक पत्थर फेंके गए, जिससे एक कोच का शीशा टूट गया. घटना के बाद रेलवे अलर्ट हो गया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है.

By Anshuman Parashar |

Patna Vande Bharat Express attack: पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर गुरुवार शाम पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आई. यह हमला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जसवंतनगर और बलरई स्टेशन के बीच हुआ. जब ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी, तभी असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. एक बड़ा पत्थर सी-1 कोच के शीशे से टकराया, जिससे खिड़की का कांच चकनाचूर हो गया. इस हमले से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, चालक ने ट्रेन नहीं रोकी और गाड़ी अपनी निर्धारित रफ्तार से आगे बढ़ती रही.

रेलवे प्रशासन और RPF अलर्ट

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम को सतर्क कर दिया गया. ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जांच-पड़ताल की. RPF इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को मौके पर भेजा गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज मंडल के PRO अमित कुमार सिंह ने बताया कि पथराव की इस घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ इटावा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह हमला दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 1174 के पास हुआ, जब ट्रेन कॉशन स्पीड से गुजर रही थी. गनीमत रही कि ट्रेन की गति कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़े: बिहार में हवाई यात्रा में उछाल! 20 साल में 17 गुना बढ़े यात्री, इन नए एयरपोर्ट से होगा और फायदा

इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से यात्रियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. रेलवे ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Anshuman Parashar

Anshuman Parashar

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >