Patna To Gopalganj के सफर में अब लगेगा इतना समय, जानें कहां बन रहा एक्सप्रेस-वे
Patna To Gopalganj गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को इसे लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरिया घाट तक कुल 87 किलोमीटर की दूरी तक फोर लेन सड़क बनेगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Road-In-Bihar-1024x683.jpg)
Patna To Gopalganj गोपालगंज से पटना की दूरी कम हो जायेगी. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण से पटना, मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिलों के बीच यातायात से जुड़ी समस्या का भी समाधान निकल जायेगा. सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इसको लेकर घोषणा किया था. इसके बाद कैबिनेट से भी 7.5 अरब की योजनाओं को मंजूरी मिल गयी है. वहीं, गोपालगंज के डुमरिया घाट से बाकरपुर तक 87 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा.
गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को इसे लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरिया घाट तक कुल 87 किलोमीटर की दूरी तक फोर लेन सड़क बनेगी. जिसमें सारण जिले में 67 किलोमीटर और गोपालगंज जिले में 20 किलोमीटर सड़क बनेगी. इस सड़क के बन जाने से गोपालगंज जिले से पटना पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगेंगे. इस सड़क का अधिकांश हिस्सा हरित क्षेत्र में शामिल रहेगा.
गोपालगंज से पटना जाने में अभी तीन घंटा का समय लगता है. दरअसल, गोपालगंज से पटना जाने के क्रम में पड़ने वाले बाजार के कारण देरी होती है. लेकिन नई सड़क में बाजार नहीं आएंगे. इसके कारम कम समय में ही गोपालगंज से यहां के लोग पटना का अपना सफर पूरा कर लेंगे. गोपालगंज के डीएम ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर एनएचएआई को प्रस्ताव भेज दिया गया. एनएचएआइ योजना का डीपीआर तैयार करेगी. इसके बाद टेंडर कर सड़क बनेगी. यह एक्सप्रेसवे फोरलेन का बनेगा.
दाहा नदी पर बनेगा आरसीसी पुल
डीएम ने बताया कि गोपालगंज जिले के उचकागांव प्रखंड के नवादा परसौनी गांव से डुमरिया पथ में स्थित दाहा नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कराया जाएगा. इस पुल के निर्माण में 07 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपए की लागत आएगी. पुल की लंबा 58.08 मीटर होगी. इस पुल के निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इसके साथ ही उचकागांव, फुलवरिया व कटेया प्रखंड की आबादी को लाभ पहुंचेगा. साथ ही लोगों को जिला मुख्यालय गोपालगंज आना सुगम होगा. बाजार, स्टेशन व थावे मंदिर का दर्शन करना भी सुलभ होगा. ग्रामीण कार्य प्रमंडल हथुआ के अधीन उक्त योजना संचालित होगी.
7.5 अरब की योजनाओं को मिली कैबिनेट से मंजूरी
गोपालगंज के डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी. इस संबंध में कुल 7.5 अरब रुपए की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. ये सभी योजनाएं जिले के चहुंमुखी विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी. डीएम ने बताया कि कैबिनेट ने 03 अरब 51 करोड़ 51 लाख रुपए से गोपालगंज जिले में सारण तटबंध के 80 से 150 किलोमीटर के बीच और 15 छरकियां पर ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण ,सुरक्षात्मक और शीर्ष पर कालीकरण कार्य कराने की स्वीकृति दी है.
एनएच 27 के दानापुर से शुरू होगा देवापुर व कबिलासपुर होते हुए तुरकहां के समीप एनएच 531 तक शहर के दक्षिणी दिशा में 12.60 किमी बाईपास के लिए 01 अरब 26 करोड़ 54 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. एनएच 531 के सलेमपट्टी गांव के मसीप से शुरू होगा मीरगंज-भागीपट्टी-समउर पथ तक 3.18 किमी बाईपास के लिए 01 अरब 31 करोड़ 32 लाख रुपए की मंजूरी दी गयी है.
कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भोरे-पगरा पथ के विजयीपुर से शुरू होकर हरित क्षेत्र होते हुए बैरिया स्थित कम्फेड प्लांट तक 5.750 किमी बाईपास के लिए 90 करोड़ 35 लाख रुपए की मंजूरी मिली है. थावे मंदिर के संपर्क मुख्य पथ, आंतरिक पथ निर्माण, ड्रेनेज व सिवरेज सिस्टम व कार पार्किंग आदि विकास कार्य के लिए 30 करोड़ 75 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा जिले के करीब 36 हजार गन्ना किसानों के लिए प्रति क्विंटल 10 रुपए दर में वृद्धि की गयी है.
ये भी पढ़ें.. जमीन जमाबंदी की डिजिटाइजेशन को लेकर सरकार करा रही ये काम, नहीं किया है तो करा लें फटाफट