अंतर जिला बालिका एथलेटिक्स में पटना टॉप पर

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पटना का दबदबा जारी है़ पटना की टीम पांच स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है़

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:17 AM
an image

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पटना का दबदबा जारी है़ पटना की टीम पांच स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है़ पश्चिम चंपारण की टीम आठ के साथ दूसरे और सीवान की टीम सात पदक के साथ तीसरे स्थान पर है़ प्रतियोगिता के दूसरे दिन पटना की निधि ने बालिका अंडर-19 वर्ग में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता़ रजत पदक बांका की कोमल कुमारी और कांस्य पदक नालंदा की अमीषा कुमारी ने जीता़ शाॅटपुट में पटना की सिमरन कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर आयरन गर्ल का खिताब जीता़ मुजफ्फरपुर की नेहा कुमारी ने रजत पदक और बक्सर की सोनम कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया़ बालिका अंडर-14 वर्ग की 80 मीटर हर्डल दौड़ में पूर्णिया की अंजली कुमारी को स्वर्ण, एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की मनीषा कुमारी को रजत और शेखपुरा की अनमोल कुमारी को कांस्य पदक मिला. चार गुना सौ मीटर दौड़ में पश्चिम चंपारण को स्वर्ण, एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र को रजत और पटना को कांस्य पदक मिला. 400 मीटर दौड़ में पश्चिम चंपारण की बिंदिया कुमारी ने स्वर्ण, रितिका कुमारी ने रजत, समस्तीपुर की खुशी रानी ने कांस्य पदक जीता. बालिका अंडर-17 वर्ग की 100 मीटर हर्डल दौड़ में पश्चिम चंपारण की रानी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की शिवानी कुमारी ने रजत और औरंगाबाद की मुस्कान कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 400 मीटर दौड़ में भागलपुर की खुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पटना की प्रियांशी ने रजत और बेगूसराय की सोनाली कुमारी ने कांस्य जीता. 1500 मीटर दौड़ में सीवान की गुल्ली कुमारी पहले स्थान पर रही. पटना की लक्ष्मी कुमारी दूसरे और गया की डोली कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version