14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर जिला बालिका एथलेटिक्स में 21 पदकों के साथ पटना टॉप पर

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी पटना की बादशाहत बरकरार रही. पटना जिला की टीम सात स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर कायम है.

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी पटना की बादशाहत बरकरार रही. पटना जिला की टीम सात स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर कायम रही. अंडर-14 वर्ग में पटना की यास्मीन परवीण ने ऊंची कूद और लंबी कूद का स्वर्ण पदक जीता. जेवलीन थ्रो में पटना की अपराजिता श्रीवास्तव और मोना कुमारी ने क्रमश : स्वर्ण और रजत पदक पर कब्जा किया. अंडर-19 वर्ग में गया की कामिनी कुमारी ने 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अंडर-17 में सीवान की गुल्ली कुमारी ने 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

परिणाम :

बालिका अंडर-14 – डिस्कस थ्रो – गोपालगंज की गुड्डी कुमारी को स्वर्ण, जमुई की निकिता कुमारी को रजत, पश्चिम चंपारण की कविता कुमारी को कांस्य. बालिका अंडर-17 – सीवान की सौम्या राय को स्वर्ण, पटना की सृष्टि कुमारी को रजत, एकलव्य की अंजुमन निशा को कांस्य. जेवलीन थ्रो – पूर्वी चंपारण की दीक्षा श्रीवास्तव को स्वर्ण, एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की रूनिया कुमारी को रजत, दरभंगा की बबली कुमारी को कांस्य. हैमर थ्रो – किशनगंज की नैना कुमारी को स्वर्ण, मुजफ्फरपुर की आकृति को रजत, मुजफ्फरपुर की राधा रानी काे कांस्य. ऊंची कूद – सीवान की रीना कुमारी को स्वर्ण, मुजफ्फरपुर की द्रोया को रजत, पश्चिम चंपारण की रानी कुमारी को कांस्य. अंडर-19 – मुजफ्फरपुर की नेहा कुमारी को स्वर्ण, वैशाली की प्रीति कुमारी को रजत, गया की प्रिया कुमारी को कांस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें