Patna Traffic News: पटना शहर में आज से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा. ट्रैफिक रूट में समीक्षा के बाद बदलाव का निर्णय लिया गया है. चिरैयाटांड़ पुल, नाला रोड, बारी पथ से होकर गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों, ठेला, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, यात्री बस के रूट को डायवर्ट किया गया है.
बुद्धमार्ग से आने वाले मालवाहक वाहन जिसे जीपीओ गोलंबर ऊपर से होते हुए पुरानी बाइपास की ओर जाना है. अब ऐसे वाहन परिवर्तित रूट जीपीओ गोलंबर से करबिगहिया होकर पुरानी बाइपास जाएंगे. आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर से जीपीओ गोलंबर होते हुए चिरैयाटांड की ओर जाने वाले मालवाहक वाहन परिवर्तित रूट भिखारी ठाकुर आरओबी से मीठापुर फ्लाईओवर होते हुए करबिगहिया होकर पुरानी बाइपास या मीठापुर की ओर जाएंगे.
इस रूट पर 2 घंटे प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
गांधी मैदान रामगुलाम चौक होते हुए चिरैयाटांड़ पुल, कदमकुआं से सीडीए बिल्डिंग होते हुए चिरैयाटांड़ पुल, पटना जंक्शन से गोरियाटोली होते हुए चिरैयाटांड़ पुल की ओर आने वाले सभी वाहन 2 घंटे प्रतिबंधित रहेंगे. शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक इस रूट पर मालवाहक वाहन, ठेला, ऑटो रिक्शा, यात्री बस की एंट्री नहीं की जाएगी.
Also Read: बिहार में जमीन सर्वे रहेगा चालू, हाईकोर्ट ने रोक की मांग वाली याचिका को किया खारिज
नाला रोड में व्यवसायिक वाहनों पर तीन घंटे के लिए प्रतिबंध
इसी तरह से नाला रोड में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहन 3 घंटे तक नहीं जाएंगे. शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक इस रूट पर मालवाहक वाहन, व्यवसायिक वाहन, ऑटो रिक्शा, यात्री बस पर रोक लगा दी गई है. किसी की भी एंट्री नहीं होगी.
बारी पथ में मछुआ टोली से हथुआ मार्केट की ओर दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक सभी तरह के व्यवसायिक मालवाहक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. इनको एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये वीडियो भी देखें