25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Traffic: पटना में दुर्गापूजा को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें पूरी डिटेल्स

Patna Traffic News: दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हों. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर से शनिवार 12 अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

Patna Traffic News: दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को पूजा पंडालों तक आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हों. इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर से शनिवार 12 अक्टूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. डाकबंगला की तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, यह व्यवस्था आपातकालीन और पासधारक वाहनों के लिए मान्य नहीं होगी.

डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली के आसपास की कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

  1. हड़ताली चौक की ओर से आयकर गोलंबर- बेली रोड में हड़ताली चौक से पटना जंक्शन, पुरानी बाईपास, न्यू बाईपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर तक जाएंगे. वहां से कोई वाहन आगे नहीं जाएंगे. ये सभी वाहन आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ से आरब्लॉक, जीपीओ, चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकेंगे.
  2. बेली रोड से गांधी मैदान- बेली रोड में पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ तक ही जा पाएंगे. ये वाहन वोल्टास मोड़ से बाएं विद्यापति मार्ग में आर्ट्स कॉलेज-लेडी स्टीफेंसन हॉल-छज्जूबाग होते हुए आगे जाएंगे.
  3. गांधी मैदान से बेली रोड- गांधी मैदान से बेली रोड की ओर जाने वाले छोटे और निजी वाहन छज्जू बाग रोड से सिन्हा लाइब्रेरी रोड से दाहिने उदयगिरी अपार्टमेंट से बायें कोतवाली टी होते हुए जा सकेंगे.
  4. जीपीओ गोलंबर ऊपर, नीचे जीपीओ गोलंबर के ऊपर या नीचे से सभी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बुद्ध मार्ग (उत्तर) की ओर नहीं होगा. ये वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा व पूरब में पटना जंक्शन, पुरानी बाईपास की ओर जा सकेंगे.
  5. आर ब्लॉक चौराहा- यहां से आयकर गोलंबर की ओर सभी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. ये वाहन आर ब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर या पश्चिम में हार्डिंग रोड की ओर जा सकेंगे.
  6. अदालतगंज, वीरचंद पटेल पथ यहां से किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन अदालत गंज पूरब या उत्तर में आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा. सभी वाहनों को आर ब्लॉक चौराहा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
  7. पटना जंक्शन से बेली रोड पटना जंक्शन से बेली रोड या हड़ताली की ओर जाने वाले सभी छोटे व व्यावसायिक वाहनों को जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ, दारोगा राय पथ (सर्पेटाइन रोड) होते हुए जाना होगा.
  8. डाकबंगला चौराहा- भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामी नंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  9. डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक इस मार्ग पर दोनों फ्लैंकों में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
  10. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहनों को गोरिया टोली चौक से एक्जीबिशन रोड होते हुए जाना होगा और वापसी भी इसी मार्ग से होगी.

Also Read:  सोना खरीदने का अच्छा मौका, रेट में भारी गिरावट, जानें पटना के बाजारों का हाल

अशोक राजपथ और जुड़े मार्गों की यातायात व्यवस्था

  1. करगिल चौक से गांधी चौक तक- अशोक राजपथ में करगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक छोटे वाहनों का परिचालन दोनों तरफ किया जाएगा.
  2. गांधी चौक से गायघाट तक (वन-वे)- इस मार्ग में छोटे वाहन केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगे. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहनों को गायघाट चौराहा से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जाना होगा. या जेपी गंगा पथ से गांधी मैदान, दीघा की ओर जा सकेंगे.
  3. गायघाट से चौक मोड़ पटना सिटी तक वन वे- इस मार्ग में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए एकतरफा यातायात व्यवस्था रहेगी. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले छोटे वाहन चौक शिकारपुर नाला, गुलजारबाग, तुलसी मंडी से पुरानी बाईपास होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  4. चौक मोड़ से दीदारगंज तक चौक मोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूरब की ओर छोटी वाहन जा सकते हैं. दीदारगंज से पश्चिम अशोक राज पथ में सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. ये वाहन दीदारगंज से न्यू बाईपास से टॉल प्लाजा होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  5. पश्चिम दरवाजा- पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. यहां से सभी वाहन नबाव बहादुर रोड से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  6. पूरब दरवाजा- पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पूरब दरवाजा से सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
  7. पटना सिटी चौक– पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पटना सिटी चौक से नई सड़क (गुरु गोविंद सिंह पथ) से सुदर्शन पथ से गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं आरओबी होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

बेली रोड में राजा बाजार फ्लाईओवर नीचे और उसके आसपास की यातायात व्यवस्था

सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाले छोटे वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजा बाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जाएंगे. वहीं सगुना मोड़ से हड़ताली तक जाने वाले वाहन सगुना मोड़ से रूकनपुरा और वहां से राजा बाजार फ्लाईओवर से आगे जाएंगे.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें