एक साल में ट्रैफिक पुलिस ने पटना में वसूले 45 करोड़ का जुर्माना, जानें सबसे ज्यादा किससे वसूला गया पैसा
पटना ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल हर दिन औसतन 981 वाहनाें को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, उनपर 12 लाख 50 हजार 789 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सबसे अधिक बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले 2 लाख 59 हजार 949 बाइक चालकाें काे पकड़ा गया.
शुभम, पटना
पटना में पिछले साल (2023) में जनवरी से लेकर दिसंबर तीन लाख 58 हजार 238 वाहनों ने ट्रैफिक नियम तोड़े. इन वाहनों के मालिकों पर 45 करोड़ 65 लाख 38 हजार 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया. पिछले साल ट्रैफिक पुलिस ने हर दिन औसतन 981 वाहनाें को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा, उनपर 12 लाख 50 हजार 789 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सबसे अधिक बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले 2 लाख 59 हजार 949 बाइक चालकाें काे पकड़ा गया. उनसे 25 कराेड़ 99 लाख 49 हजार का जुर्माना वसूला गया.
यानी, हर दिन बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 712 लाेगाें पर सात लाख 12 हजार रुपये का फाइन किया गया. वहीं, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने वाले सबसे कम लोग रहे. ऐसे 322 लोगों के खिलाफ सालभर में 16 लाख 10 हजार का फाइन काटा गया. ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सभी वाहनों पर कैमरा और एचएचडी मशीन से जुर्माना लगाया गया है.
ट्रैफिक नियम – कितने वाहन- कुल जुर्माना
नाे पार्किंग- 36872- 2 कराेड़ 2 लाख 69 हजार 500
ओवर स्पीड- 17946- 3 कराेड़ 94 लाख 2 हजार
गलत दिशा- 8530- 4 कराेड़ 35 लाख 98 हजार
सीट बेल्ट- 5507- 55 लाख 7 हजार
बिना हेलमेट- 259949- 25 कराेड़ 99 हजार 49 हजार
माेबाइल फाेन से बात- 322- 16 लाख 10 हजार
अन्य नियम ताेड़ने वाले वाहनाें से- करीब 8 कराेड़