18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले जाने लें सारी डिटेल्स

Patna Traffic Route: पटना जिला प्रशासन ने छठ की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को प्रशासन ने छठ घाट पर आवागमन को लेकर ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैफिक प्लान 8 नवंबर तक लागू रहेगा.

Patna Traffic Route: पटना जिला प्रशासन ने छठ की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को प्रशासन ने छठ घाट पर आवागमन को लेकर ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक प्लान सात नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक और आठ नवंबर को रात दो बजे सुबह आठ बजे तक लागू रहेगा. दोनों दिन यातायात सामान्य होने तक ट्रैफिक प्लान जारी रह सकता है.

जानकारी के अनुसार अशोक राजपथ पर यातायात परिचालन के लिए कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. यही नहीं अशोक राजपथ के सभी इंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे. सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज, सायंस कॉलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए परिचालन होगा. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक छठव्रतियों के सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा. दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ वाहनों का परिचालन नहीं होगा. उक्त अवधि में ये सभी वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए जा सकेंगी.

गायघाट की ओर जाने वाले वाहन: ये वाहन पुरानी बाइपास अथवा न्यूबाइपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चले जाएंगे और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे. जेपी गंगा पथ का उपयोग वर्जित रहेगा.

गायघाट पुल नीचे से परिचालित होने वाले टेंपू एवं अन्य व्यवसायिक वाहन: गायघाट पुल नीचे तक टेंपो एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. उक्त अवधि में अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाली व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आएंगे तथा धनुकी मोड़-बिस्कोमान गायघाट आने वाले व्यवसायिक वाहन एनएमसीएच तक आएंगे तथा धनुकी मोड़-बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले भारी वाहन डंका इमली चौक तक आएंगे.

जेपी सेतु पर सोनपुर-छपरा से पटना की ओर नहीं होगा परिचालन

जेपी सेतु पर सोनपुर-छपरा से पटना की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा. रामजीचक आरओबी ऊपर से मात्र छठव्रतियों के वाहनों को जेपी सेतु आने की अनुमति होगी और इन वाहनों की पार्किंग रामजीचक आरओबी के ऊपर करायी जायेगी. रूपसपुर नहर रोड से जेपी सेतु आने वाले सामान्य वाहन रामजीचक आरओबी ऊपर न चढ़कर नीचे से जेपी सेतु जा सकेंगे. दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोड़ के पास से यु-र्टन कराकर पाटली पथ ऊपर पार्क कराया जायेगा.

अटल पथ से जेपी सेतु-सोनपुर की ओर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रहेगा रोक

अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहनों का परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा एवं वाहनों के पार्किंग की अनुमति नहीं रहेगी. छठव्रतियों के वाहन 3:30 बजे से जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे. उसके बाद घाट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी लेन में की जायेगी एवं वहां से छठव्रति घाट पर पैदल जा सकेंगे.

Also Read: बिहार में प्रखंड प्रमुख और बीडीओ साहेब के बीच कटा बवाल, विवाद सुलझाने में पुलिस के छूटे पसीने

दीघा के लिए यहां से होगा वाहनों का प्रवेश

पाटीपुल घाट-दीघा-शिवा घाट-मीनार घाट (दीघा) के लिए वाहनों का प्रवेश और निकासी जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा. गेट नंबर 93 से प्रवेश होगा और निकास गेट नंबर 92 से होगा. गेट नंबर 88 एवं 83 घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडर पास से जा सकते हैं. जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनों फ्लैंक में सभी वाहनों का परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा.

कुर्जी घाट पर जाने वाले वाहन यहां होंगे पार्क

कुर्जी घाट पर जाने वाले वाहनों को कुर्जई मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जायेगी. कलेक्ट्रेट घाट और महेंद्रू पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडर पास से उत्तर दाहिने मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें