कार्तिक पूर्णिमा पर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, बंद रहेंगे ये रास्ते, इन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था

Patna Traffic Route: पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है. इसको गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर जानकारी दी है.

By Abhinandan Pandey | November 15, 2024 8:48 AM
an image

Patna Traffic Route: पटना में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है. इसको गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर जानकारी दी है. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, शव वाहन और इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर सभी के लिए यह व्यवस्था लागू रहेगी.

लोगों की सुविधा के लिए 18 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शहर के 8 अस्पताल AIIMS, PMCH, अरविंद हॉस्पिटल, तारा हॉस्पिटल, उदय हॉस्पिटल, उदय नारायण हॉस्पिटल, कुर्जी और बीएम मंडल हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

कारगिल चौक से पूरब गाय घाट तक वाहनों की नो एंट्री

गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक वाहनों की एंट्री पर रोक है. सभी एंट्री पॉइंट को बंद कर दिया गया है. पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज ग्राउंड में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक रास्ता बंद कर दिया गया है. अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर गाड़ियों की नो एंट्री है.

गांधी मैदान से गायघाट, अशोक राजपथ की ओर जाने वाली गाड़ियां एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल, बहादुरपुर गुमटी से बाइपास और अगमकुआं से बाइपास थाना तक ही जा सकेंगी. दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ के ऊपर पार्क कराया जाएगा.

जेपी सेतु पर छपरा से आने वाली गाड़ियों पर रोक

जेपी सेतु पर 14 नवंबर को रात 10 बजे से 15 नवंबर को दिन में 11 बजे तक सोनपुर, छपरा से पटना की ओर आने वाली गाड़ियों पर रोक रहेगी. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगा पथ पर नीचे नहीं आने दिया जाएगा. गाड़ी सीधे जेपी सेतु के एप्रोच रोड से अशोक राजपथ की तरफ मोड़ दी जाएगी.

Also Read: बिहार के इस शहर में बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा ब्रिज, 11 जिलों के लोगों को होगा फायदा

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था

पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट पर आने के लिए जेपी सेतु के एप्रोच रोड से रूपस्तपुर नहर रोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा. चिन्हित पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर पैदल घाट तक पहुंचना होगा. अशोक राजपथ से अटल पथ के नीचे और दीघा पोस्ट ऑफिस रोड से आने वाली गाड़ियां सूर्य मंदिर चौहट्टा से पाटीपुल अंडरपास तक रेलवे ब्रिज के नीचे पार्क की जाएंगी.

दीघा गेट नं-93 घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियां गंगा पथ से सटे खाली जगह पर पार्क होंगी. गेट नं-83 और 88 घाट पहुंचने के लिए गाड़ियां अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगापथ के उत्तर में पार्क की जाएगी. मरीन ड्राइव दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनों तरफ पूरी तरह से बंद रहेगा. इस पर सिर्फ श्रद्धालुओं की गाड़ियों के आने की इजाजत है. गाड़ियां रेलवे ब्रिज के नीचे पार्क की जाएंगी. कोई भी गाड़ी गंगा पथ (दीघा) गोलंबर को घूमकर यू-टर्न नहीं लेगी.

कलेक्ट्रेट और महेंद्र घाट पर जाने वाली गाड़ियां आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडरपास के पास पार्क की जाएंगी. एनी बेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन की ओर से आने वाले सभी वाहनों के लिए साइंस कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल से आने वाली बस गांधी मैदान गेट नंबर-10 के अंदर पार्क की जाएगी.

Exit mobile version